झारखंड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमसांडी प्रखंड स्थित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले क़रीब नौ हज़ार से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक स्कूली पोशाक आवंटित नहीं हो पाया है।ठण्ड के मौसम में उन्हें स्वेटर और जूते भी नसीब नहीं हुए है। झारखण्ड शिक्षा परियोजना के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री जयंत मिश्रा के आदेश के बावज़ूद अधिकारियों द्वारा विद्यार्थीओ को गर्म पोषक वितरित नहीं किया गया।स्थिति यह है कि छात्र-छात्राएँ गर्म स्कूली पोषक के अभाव में इस कड़ाके की ठण्ड में ठिठुरते हुए विद्यालय आने को मज़बूर है। झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासनिक पदाधिकारी जयंत मिश्रा ने सभी अधिकारियों को 10 जनवरी 2020 तक स्वेटर ,जूते व स्कूली पोशाक मुहैया कराने का निर्देश दिया था बावजूद अभी तक किसी भी स्कूलों में छात्र छात्राओं को स्वेटर ,जूते व स्कूली पोशाक नहीं मिल पाया है।अब वित्तीय वर्ष 2019-2020 बीतने को है और ठण्ड भी ख़त्म होने के कगार में है , ऐसे में बच्चों को स्कूली पोशाक न मिल पाना कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2018-2019 में भी विधार्थियों को स्कूली पोशाक नहीं मिल पाया था। जिस कारण बच्चों को हर दिन ठण्ड का सामना कर विद्यालय आना पड़ता है। प्रखंड के अभिभावक संघ तथा विधायक प्रतिनिधि ,विसूत्री अध्यक्ष ,भाजपा मंडल अध्यक्ष आदि ने शिक्षा विभाग की इस लापरवाह रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ठण्ड में बच्चों को स्वेटर नहीं देंगे तो क्या गर्मी में देंगे..?अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से अविलंब छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,जूते व पोशाक उपलब्ध कराने की मांग की है।