सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शवपुरी से बृजमोहन कोहली, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनका पेंशन नहीं मिल रहा है।

Madhubani mein Pani ke Karan ho rahi logon Ko pareshani

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची से जयवीर मोबाइल वाणी के माध्यम सेबताते हैं की मौसम में अचानक बदलाव आ गया गर्मी बढ़ गयी अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

पीपराकोठी, एक संवाददाता। एनएच पर चांदसरैया बजार के समीप पीकअप व बस में भिड़ंत हो गई। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ओवर ब्रीज लेन के अंतिम छोर पर उसी लेन में मुजफ्फरपुर के तरफ से तेज गति में आ रही पीकअप के चालक ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही बस  में ठोकर मार दी। जिससे बस का आंशिक भाग क्षति ग्रस्त हो गया।जबकि पीकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ठोकर मारने के बाद पीकअप का अगला चक्का ब्रस्ट कर गया।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। और इस तरह एक बड़ा हादसा होते टल गया। कुछ देर के लिए बस यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहूंची 112 नम्बर की पुलिस ने पीकअप को जब्त कर सड़क से हटवाया। उसके बाद यात्रियों को उसी बस से गण्तव्य को भेजा गया। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के तरफ से नींबू लोड पीकअप का चालक तेज रफ्फतार में गाड़ी चलाते हुए वन-वे लेन में आ रहा था। तब तक मोतिहारी से बस मुजफ्फरपुर के तरफ जा रही थी।जैसे ही उक्त स्थल पर बस पहूंची और चालक अपने लेन में जाने के लिए मोड़ा कि पीकप चालक ने बस के बीच पोर्सन मे ठोकर मार दिया और  घसीटने से पीकअप का चक्का फट्ट गया।

Transcript Unavailable.