Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला खगड़िया में गौशाला मेला सुप्रसिद्ध में आज दंगल का हुआ आयोजन जो यहां पर हजारों श्रद्धालु भी पहुंचे हैं सदर एसडीओ मौजूद रे कई गण मन व्यक्ति भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मेला का हुआ आयोजन इस मेले में से कंपनी में हिस्सा लिया जिसमें अप्रेंटिस पद के लिए 70 अभ्यर्थी का चयन हुआ अप्रेंटिस में सिलेक्ट अभ्यर्थी ने बताया कि जो युवा आईटीआई कर बैठे हैं वह अप्रेंटिस कर आगे बढ़ सकते हैं

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

बता दे की मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत ऋषि कुंड मेले में भक्तजनों की भीड़ उम्र पड़ी है। यह मेल मलेमास के अवसर पर आयोजित की जाती है। मुंगेर जिले के ऐतिहासिक धरती पर पहाड़ के गुफाओं में तीन प्रखंडों को छूते हुए यह तपोवन धरती पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में खासकर गर्म जल का लोग आनंद लेते हैं। कई दिनों से इस मेले में लोग घूमने आते हैं और मेले का आनंद लेते हैं। वहीं मेले में पानी की व्यवस्था नहीं दिखी मेला समिति द्वारा बताया गया कि पीएचडी विभाग को इसकी सूचना दी गई है पर अब तक टैंकर की व्यवस्था नहीं हो पाई है। यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण बात है।

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट