Transcript Unavailable.

बीती रात्रि लखीसराय जिला में भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जिसमें से आठ लोग जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर नयाटोला जहा़गीरा के रहने वाले थे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जमालपुर - किऊल रेलखंड के बीच दशरथपुर रेलवे स्टेशन से महज तीन सौ मीटर पश्चिम की ओर रेलवे पटरी के पास से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है । हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी । बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे शौच के लिए रेलवे पटरी की ओर गए ग्रामीण की नजर रेलवे ट्रैक के बगल में पड़े शव पर पड़ी , जिसके बाद घटना की सूचना धरहरा थाना पुलिस को दी गई । घटना की जानकारी मिलते ही धरहरा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई । वहीं स्थानीय पुलिस रेल पुलिस के आने का इंतजार कर रही थी ।

Transcript Unavailable.

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकानिया ढाला के पास देर शाम को हाईवे के धक्के से एक बाइक सवार प्राइवेट शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई मृतक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के जालिम बाबू टोला निवासी कल्याण कुमार उर्फ सामंत कुमार के रूप में हुई

सोमवार को जमालपुर - किऊल रेलखंड के बीच धरहरा रेलवे स्टेशन के पास पटना - दुमका एक्सप्रेस ट्रेन की तेज रफ्तार के झटके से एक महिला की मौत हो गई । मृतका की पहचान धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी बिच्छू यादव की 38 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई ।

धरहरा महरना पंचायत मुखिया रेखा देवी की सास निर्मला देवी की हृदय गति रूक जाने से परिजनों में शोक लहर दौड़ गई । 76 वर्षीय निर्मला देवी की अचानक मौत से एक तरफ जहां मृतक के पति सेवानिवृत्त फौजी भूषण यादव सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा है तो वहीं दूसरी ओर धरहरा महरना पंचायत में भी शोक व्याप्त है । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार , मुखिया मनोहर सिंह , पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप , राजीव रंजन उर्फ डब्लू , अरविंद यादव सहित पंचायत जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणों ने मुखिया के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया । मृतक अपने पीछे पांच पुत्र एवं दो पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है ।

ब्रह्मानंद मंडल के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने भी पूर्व सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया साथ ही कहा कि ब्रह्मानंद मंडल सिर्फ राजनीति के ही नहीं बल्कि मुंगेर के विकास की जड़ थे । उनके निधन से मुंगेर वासियों को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे मुंगेर से तीन बार सांसद रह चुके हैं तथा मुंगेर की विकास के लिए हमेशा कृतसंकल्पित थे ।

Transcript Unavailable.

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत। मृतक का सिर ट्रेन की चपेट में आने से पूरी तरह से पचखचा उड़ गया था । वहीं घटना की सूचना मिलने पर करीब सावा घंटे बाद जमालपुर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई करने में लग गई तब जाकर पटरी संख्या चार खाली हुआ तथा सावा घंटे बाद 4:45 से पुनः ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ । वहीं वृद्ध की अचानक रेल दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । घटना के विषय में बताया जाता है कि किऊल से जमालपुर की ओर आ रही किऊल - जमालपुर मेमो स्पेशल ट्रेन जब 3:30 बजे दशरथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर प्रवेश करते ही अचानक रूक गई । ट्रेन जिस वक्त रूकी ट्रेन का चार डब्बा प्लेटफॉर्म से बाहर ही था । अचानक ट्रेन का इस तरह से रूक जाने के कारण कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया । वहीं इसके बाद चालक ने दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित ओवरब्रिज से महज 10 मीटर पूर्व की ओर पटरी पर एक वृद्ध का क्षत - विक्षत शव होने की सूचना दशरथपुर स्टेशन प्रबंधक को दिया । शव के पटरी पर रहने के कारण 3:30 से 4:45 तक एक घंटा पंद्रह मिनट तक डाउन में चार नंबर पर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा तथा किऊल से जमालपुर आ रही 03434 पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही । बताया जाता है कि 03434 पैसेंजर मेमो स्पेशल ट्रेन ही 4:07 में 03432 बनकर जमालपुर से साहेबगंज के लिए खुलती हैं।