ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत। मृतक का सिर ट्रेन की चपेट में आने से पूरी तरह से पचखचा उड़ गया था । वहीं घटना की सूचना मिलने पर करीब सावा घंटे बाद जमालपुर जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई करने में लग गई तब जाकर पटरी संख्या चार खाली हुआ तथा सावा घंटे बाद 4:45 से पुनः ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ । वहीं वृद्ध की अचानक रेल दुर्घटना में मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । घटना के विषय में बताया जाता है कि किऊल से जमालपुर की ओर आ रही किऊल - जमालपुर मेमो स्पेशल ट्रेन जब 3:30 बजे दशरथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर प्रवेश करते ही अचानक रूक गई । ट्रेन जिस वक्त रूकी ट्रेन का चार डब्बा प्लेटफॉर्म से बाहर ही था । अचानक ट्रेन का इस तरह से रूक जाने के कारण कुछ देर के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया । वहीं इसके बाद चालक ने दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित ओवरब्रिज से महज 10 मीटर पूर्व की ओर पटरी पर एक वृद्ध का क्षत - विक्षत शव होने की सूचना दशरथपुर स्टेशन प्रबंधक को दिया । शव के पटरी पर रहने के कारण 3:30 से 4:45 तक एक घंटा पंद्रह मिनट तक डाउन में चार नंबर पर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा तथा किऊल से जमालपुर आ रही 03434 पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही । बताया जाता है कि 03434 पैसेंजर मेमो स्पेशल ट्रेन ही 4:07 में 03432 बनकर जमालपुर से साहेबगंज के लिए खुलती हैं।