समाज कि लड़ाई लड़ने वाले लोगों के आदर्श कितने खोखले और सतही हैं, कि जिसे बनाने में उनकी सालों की मेहनत लगी होती है, उसे यह लोग छोटे से फाएदे के लिए कैसे खत्म करते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई प्रभावशाली व्यक्ति ने इस तरह काम किया हो, नेताओं द्वारा तो अक्सर ही यह किया जाता रहा है। हरियाणा के ऐसे ही एक नेता के लिए ‘आया राम गया राम का’ जुमला तक बन चुका है। दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है कि हमें अपने हक की लड़ाई कैसे लड़नी चाहिए, क्या इसके लिए किसी की जरूरत है जो रास्ता दिखाने का काम करे? आप इस तरह की घटनाओं को किस तरह से देखते हैं, इस मसले पर आप क्या सोचते हैं?

सरकार हर बार लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग योजनाएं लाती है, लेकिन सच्चाई यही है कि इन योजनाओं से बड़ी संख्या में लड़कियां दूर रह जाती हैं। कई बार लड़कियाँ इस प्रोत्साहन से स्कूल की दहलीज़ तक तो पहुंच जाती है लेकिन पढ़ाई पूरी कर पाना उनके लिए किसी जंग से कम नहीं होती क्योंकि लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और पढ़ाई करने के लिए खुद अपनी ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। लड़कियों के सपनों के बीच बहुत सारी मुश्किलें है जो सामाजिक- सांस्कृतिक ,आर्थिक एवं अन्य कारकों से बहुत गहरे से जुड़ा हुआ हैं . लेकिन जब हम गाँव की लड़कियों और साथ ही, जब जातिगत विश्लेषण करेंगें तो ग्रामीण क्षेत्रों की दलित-मज़दूर परिवारों से आने वाली लड़कियों की भागीदारी न के बराबर पाएंगे। तब तक आप हमें बताइए कि * -------आपके गाँव में या समाज में लड़कियों की शिक्षा की स्थिति क्या है ? * -------क्या सच में हमारे देश की लड़कियाँ पढ़ाई के मामले में आजाद है या अभी भी आजादी लेने की होड़ बाकी है ? * -------साथ ही लड़कियाँ को आगे पढ़ाने और उन्हें बढ़ाने को लेकर हमे किस तरह के प्रयास करने की ज़रूरत है ?

धरहरा :- बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में महादलित लाभुक से आवास की स्वीकृति दिलाने के नाम पर 15000 रूपए रंगदारी मांगने का मामला धरहरा थाना में पहुंचा।धरहरा प्रखंड के धरहरा महरना गांव निवासी सुनिता देवी पति विवेकानंद मांझी ने धरहरा थाना को आवेदन देकर अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि मंगलवार को महरना पंचायत के मुखिया पति रमेश कुमार यादव उर्फ छबीला यादव एवं महरना गांव के ही राजीव महतो अपने अन्य दो साथियों के साथ मेरे घर पर आकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास की स्वीकृति दिलाने के बदले पन्द्रह हजार रुपए रंगदारी के तौर पर मांग करने लगा पैसा देने का विरोध किया तो जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ धक्का-मुक्की किया तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहां कि मुसहर अपने औकात में रहो। पीड़िता ने बताया कि मुखिया पति ने उन्हें कहा कि आवास का लाभ दिलाने में उनका योगदान है इसलिए आवास योजना वाली राशि से पन्द्रह हजार रुपए जल्द से जल्द देने की धमकी दी। वहीं मुखिया पति के द्वारा मिली जान मारने की धमकी से महादलित परिवार सहमा हुआ है तथा धरहरा थाना को आवेदन देकर अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सनद् रहे कि पिछले दिनों ऐसा ही एक मामले मे जिले के तारापुर प्रखंड मे महादलित लाभुक के साथ प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना की राशि मे बिचौलियों द्वारा इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर डरा धमका कर राशि की मांग की गई थी जिसमे तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँचोपरांत संबंधित दो विचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके आलोक मे संबंधित तारापुर के थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

महादलित टोले के समेकित विकास के लिए डीएम नवीन कुमार द्वारा लगातार प्रयास जारी महादलित टोलो के समेकित विकास के लिए जिला पदाधिकारी नवीन कुमार सतत प्रत्यनशील है। धरातल पर योजनाओं के लाभ को इन वंचित वर्गो को दिलाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। किसी विभाग की समीक्षा हो मुख्य उद्देश्य इन दलित, महादलित टोलों में योजनाओं के लाभ पहूॅचाना है। विगत दिनों में जिला पदाधिकारी ने संग्रामपुर, तारापुर, धरहरा के कई महादलित टोलों का भ्रमण और निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना, बिजली, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, शिक्षा, कल्याण, आईसीडीएस की योजनाओं का लाभ प्रत्येक घर तक, व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं इसका सत्यापन उन्होंने लोगों से बातचीत कर किया। एक मुख्य समस्या आधार एवं राशन कार्ड को लेकर आयी। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि विकास मित्र सभी आधार रहित लोगों का डाटाबेस तैयार कर आधार बनवायेगे। प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर आधार बनाकर उन्हें पेंशन, राशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, छात्रवृत्ति आदि का लाभ देना सुनिश्चित करेगे। प्रत्येक विकास मित्र की यह जवाबदेही होगी कि उनके पंचायत के सभी योग्य लाभुकों को सरकार की सभी योजनाएं मिल रही है या इससे आच्छादित हो गयी है। आईसीडीएस, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा के पदाधिकारी शत प्रतिशत आच्छादन को सत्यापित करेगे।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विजय कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत चयनित एसटी,एससी उद्यमियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत अग्रणी जिला प्रबंधक अमिताभ प्रामाणिक, उद्योग विभाग की जिला महाप्रबंधक एस मुजफ्फर रजी, और यूको आर सिटी के निर्देशक गौतम कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया गया मुंगेर 27 फरवरी बिहार में अनुसूचित , जाति अनुसूचित,जनजाति अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है ।महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आज यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया इस प्रशिक्षण में पूरे जिले से 35 अनुसूचित जाति जनजाति महिलाओं उद्यमी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाखऋण का प्रावधान है जिसमें 5 लाख अनुदान और शेष 5 लाख बिना शुद्ध का ऋण वापस करने की व्यवस्था है ।उन्होंने चयनित उद्यमियों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से प्राप्त होने वाली राशि से उद्योग लगाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहे।

एससी एसटी एक्ट मामले के नामजद आरोपी गिरफ्तार

समाजसेवी द्वारा 300 गरीब व निर्धन के बीच किया कंबल का वितरण। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 13/01/22 को मुंगेर के पुर्व सासंद सह भारत सरकार के पुर्व शिक्षा मंत्री स्व डी पी यादव के जंयती पर पुरबसराय स्थित बसंती तलाब के महादलित टोला के 101 परिवार के बीच डी पी यादव फाउण्डेशन के अध्यक्ष अपरा यादव,शुभ्रा यादव,एवं व्रजेन्दु यादव के सौजन्य से कंबल वितरण शीतल महाशय सोसाईटी के महामंत्री मनीष यादव,कोषाध्क्ष शिशिर कुमार लालु ने संयुक्त रूप से 101महादलित परिवार के बीच कबंल वितरण किया।इस अवसर पर शिशिर कुमार लालु ने कहा की स्व यादव हमेशा समाज के बचित,शोषित परिवार के लोगों को मुख्यधारा में लाने के साथ साथ उनकी अर्थिक विकास के लिए चिंतित एवं प्रयतनशील रहते थे और मानव सेवा को सचा धर्म मानते थे।वही मनीषयादव ने कहा की स्व यादव हमेशा कहा करते थे की जब तक गांव का विकास नही होगा तब तक देश के विकास की बात करना झुठा सपना है।वही इस अवसर पर दिनेश यादव ने कहा डी पी यादव फाउण्डेशन के अध्यक्षा अपरा यादव,शुभ्रा यादव,ब्रजेन्दु यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की समय समय पर लोगों की मदद करना सच्ची मानव सेवा है।इस अवसर पर कुन्दन कुमार,सिक॔दर,संजय,सौरव,रौहीत,नीतिश,अमन,रामकुमार मुख्यरूप से उपस्थित थे।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया कंबल

गरीब व असहाय निर्धनों के बीच बांटा गया कंबल