दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?
Transcript Unavailable.
हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गोगरी प्रखंड के भोजवा गाव मे आज दिन सुमवार को प्रबत्ता विधायक ड्रो संजीव कुमार ने समुदाईक भवन का किया उद्धघाटन ।वही लोगों ने प्रबत्ता विधायक का किया भव सुवागत ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उच्च न्यायलय पटना के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने धरहरा प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के मामले में सुनवाई प्रारंभ कर दिया है। पांच पंचायत समिति सदस्यों से सोमवार को जिलाधिकारी ने पूछताछ किया , जिसमें प्रखंड प्रमुख पल्लवी भारती , उपप्रमुख नीरज यादव , बाहाचौकी पंचायत की पंसस अंजू देवी, हेमजापुर पंचायत की पंसस बिंदिया देवी , शिवकुंड पंचायत की पंसस निशा कुमारी शामिल हैं ।
Transcript Unavailable.
प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे पंचायत उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। 9:30 बजे मतगणना पश्चात जीते हुए उम्मीदवार की विधिवत घोषणा की गई। माताडीह पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 से पंचायत समिति सदस्य पद पर जवाहर साह ने 344 मतो से जीत हासिल किया। उन्हे 674 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रंजीत कुमार को 330 मत प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर शिवनंदन मोदी को 273 एवं चौथे प्रत्याशी प्रेमनाथ शर्मा को 205 मत मिले। वही पंच पद पर मताडीह वार्ड संख्या 13 से मनीष बेसरा, सरोबाग वार्ड संख्या 6 से रेखा देवी और वार्ड संख्या 3 से जूही कुमारी निर्विरोध रही। मतगणना को लेकर दो टेबुल लगाए गए थे। एक टेबुल पर तीन मतगणना कर्मी की नियुक्ति की गई थी। मतो की गिनती आठ राउंड मे की गई। मतगणना परिसर में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी की एंट्री दी जा रही थी। जिला नियंत्रण कक्ष से मतगणना की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही थी।संबंधित निर्वाची पदाधिकारी मतगणना शुरू होने से पहले कर्मियों के साथ ब्रीफिंग किए । जीते हुए सदस्य को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा।मौके पर पंचायत निर्वाचन नोडल पदाधिकारी भूमि उपसमाहर्ता अन्न कुमार, पर्यवेक्षक कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर जीत के बाद प्रत्याशी के समर्थको ने फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
Transcript Unavailable.