टेटिया बंपर प्रखंड के भुना पंचायत के जगतपुर गांव में लगातार हो रहे बिजली के कटो से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन लाइट नहीं आती है। रात को आती वो भी सिर्फ चार घंटे के लिए। इन दिनों गर्मी ने भी अपनी दस्तक दे दी है। अब दिन-रात पंखे के बिना नहीं रह सकते। ऐसे में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण ठप पड़ जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के कटो की शिकायत विभाग को कई बार दी है लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर गौर नहीं दे रहा। लाइट ना आने से रात को मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है। जिससे रात गुजारनी भारी पड़ जाती है।
टेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित डांगरा गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जंगली और आदिवासी इलाके में छापेमारी कर दो शराबी को गाड़ी में बिठा लिए जाने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही डांगरा गांव सड़क से निकलते उत्पाद विभाग की दोनों वाहनों को पतघाघर चौक पर स्थानीय लोगों ने रोककर उक्त युवक को छोड़ने की गुजारिश की। स्थानीय लोगों ने पकड़े युवक के जांच करने को पदाधिकारी को कहा लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों की एक ना सुनने को तैयार थी इस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और लोगों ने बाय जबरन वाहनों को रोक पकड़े गए दोनों युवकों शराबी को उतारा। साथ ही उतारने के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट भी की। ग्रामीणों की माने तो उत्पाद विभाग की टीम लगभग हर एक दिन बाद एक दिन इस क्षेत्र में प्रवेश करते हुए क्षेत्र के धंधे वालों से मोटे रकम की उगाही करती है साथ ही छोटे गरीब एवं निरीह तवकों को वाहनों पर बिठाकर परेशान करती है मंगलवार को भी डांगरा स्थित खेल के मैदान पर खेल देख रहे दो युवकों को बुलाकर जबरन गाड़ी पर बिठा लिया गया जब इसकी सूचना के लोगों को मिली तो लोगों ने वाहन को रोक कर विभाग के पदाधिकारी से जांच कर पुष्टि करने को कहा लेकिन दो वाहनों में रहे पुलिस टीम स्थानीय लोगों पर धोंस जताते हुए हटाने की प्रयास कर रही थी जिसके बाद भीड़ उग्र हो गए और दोनों लोगों को वाहनों से जबरन उतार लिया , इस क्रम में स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम के साथ मारपीट की। इस मामले में जब प्रतिक्रिया ली गई तो मुंगेर जिला उत्पाद सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार से बात की तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की सूचना मिली है टेटिया थाना में मामले को लेकर सनहा दर्ज करने के लिए भेजा गया है।
टेटिया बंपर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय गेट के सामने धरना दिया इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सही मुखिया उपस्थित थे
टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र के जंगली और आदिवासी इलाका के अब कच्ची शराब माफियाओं के चंगुल में है क्षेत्र में कई अवैध शराब बनाने की भट्टियां सुलग रही हैं और प्रखंड ही नहीं जिला मुख्यालय और तारापुर तक इसकी खुलेआम सप्लाई हो रही है जंगल में कच्ची शराब के लिए सदियों से बदनाम रहा है धपरी स्थित जंगल में दर्जनों भट्टियां संचालित हो रही हैं जिनसे प्रतिदिन 1000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब की पैदावार होती है यह शराब प्रखंड के अलावा खड़कपुर तारापुर संग्रामपुर समेत कई में इसकी सप्लाई की जा रही है ऐसा नहीं कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं, बल्कि अधिकारी मिलीभगत के चलते किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम नहीं देते ऊपर से फटकार लगने पर चंद छोटे कारोबारियों को गिरफ्त में लेकर पूरे मामले की इतिश्री कर ली जाती है पारा जैसे-जैसे बदलता है, नशे का अवैध कारोबार बढ़ता जाता है। जानकारों की मानें तो गर्मी का मौसम कच्ची शराब के लिए एकदम सही समय है जंगल की तलहटी में गढ्डा खोदकर उसमें पालीथीन बिछाई जाती है इसके बाद महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल होता है डालकर उसमें पानी भर दिया जाता है शराब माफियाओं के लिए काफी मुफीद है पुलिस हो चाहे आबकारी विभाग की कार्रवाई, माफियाओं एवं उनके गुर्गों को लापता होने में समय नहीं लगता पुलिस टीम आते देख माफिया और उनके गुर्गे जंगल में छिप जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है अब होता है जहर का कारोबार कच्ची शराब का यह कारोबार अब केवल नशे का नहीं रहा शराब माफिया लोगों की आदतों में इस नशे को शामिल करने के लिए जो वस्तुएं मिला रहे हैं, उससे यह किसी खतरनाक जहर से कम नहीं एक पुराने माफिया के अनुसार महुआ को सड़ाने के बाद उसे भट्ठी पर चढ़ाया जाता है इसके बाद नली लगाकर बूंद-बूंद शराब टपकाई जाती है अधिक नशीला बनाने के लिए इस शराब में नौसादर, चूना, यूरिया, डिटरजेंट पाउडर व हानिकारक केमिकल भी डाले जाते हैं
मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मुख्य मार्ग पतघाघर ठाड़ा नाड़ा पुल के समीप खनन विभाग के गाड़ी ओवरलोड लगे ट्रैक्टर बालू गाड़ी को ओवरटेकिंग के दौरान माइनिंग की बोलोरो नदी में पलट गई.वही 8 फीट नीचे पुल के नीचे बोलेरो पलट गई. जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से होकर दर्जनों ओवरलोड बालू लदा ट्रक चलता है सूचना मिलते ही अधिकारी छापेमारी के लिए आए थे. लेकिन बालू माफिया के गाड़ी के टक्कर के बाद बालु माफिया गाड़ी लेकर फरार हो गए. आपको बता दे वही बगल से बहने वाली महाने नदी में भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है जख्मी पुलिसकर्मी ने बताया कि साइकिल चालक बच्चों को बचाने के क्रम में इस तरह का घटना घटा है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू ट्रैक को ओवरटेकिंग करने के दौरान घटना घटी है इधर इस मामले में अधिकारी अपने बयान से बचते हुए नजर आ रहे हैं
लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बच्चों में पोषक तत्व को लेकर एमडीएम से आए राशन में क्या पोषक तत्व पूरी तरह से मिल पाया है
कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल सुनने के लिए क्लिक करें