बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बरियारपुर के प्रगतिशील किसान फाल्गुनी मंडल जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान फाल्गुनी मंडल जी ने बताया कि मुंगेर की आवाज से फसल फसल बीमा की जानकारी मिली। इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी लेकिन जो किसान दूसरे के खेत में खेती करते हैं ,उनको फसल बीमा लेने में काफी परेशानी होती है। क्योंकि उनके पास खेत का कोई कागजात नहीं होता दूसरी बात बीमा लेने के लिए बीमा की प्रक्रिया भी काफी जटिल है , बैंक के अकाउंट के चेक बुक को बैंक में जाकर जमा करने में भी कई किसान सक्षम नहीं होते हैं. कागजातो के झमेले में नहीं पड़ना चाहते है किसान और इसी वजह से वे फसल बीमा का लाभ नहीं ले पाते है। इस वजह से किसान फसल बीमा योजना से अभी तक वंचित रह जाते हैं। मुंगेर की आवाज पर चल रहे वर्तमान कड़ी से फसल बीमा की जानकारी मिली और यह सुनकर वे सरकारी फसल बीमा भी कराये है।

19 वें अंग महोत्सव बरियारपुर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने भारत के उत्तरपूर्वी राज्य मणिपुर से कंग्लाई आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकार बरियारपुर आ गये हैं उनके प्रस्तुति एवं अनुभव को लेकर एसोसिएशन के निदेशक वीर कुमार सिंह एवं कलाकार तोम्बा मयाई से मोबाइल के संवाददाता नरेश आनंद की खास बातचीत

अपराध के ग्रसित इलाके के रूप में जाना जाने वाला बरियारपुर का रेलवे स्टेशन पर अपराध को नियंत्रण करने वाली आर पी एफ पोस्ट को हटाने के रेल विभाग के निर्णय के प्रति सभी स्थानीय राजनैतिक दलों के द्वारा विरोध जताया गया है I इस अवसर पर रेल पोस्ट अधिकारी ने क्या कहा जाने खबर को सुन कर नरेश आनंद मुंगेर की आवाज़ के लिए बरियारपुर से

कुष्ठ रोगियों से मिलाये हाँथ कार्यक्रम से कुष्ठ रोगियों से छुआछुत को मिटाने के लिए आज 30 जनवरी से 07 फरबरी तक वृहद् कार्यक्रम चलाया जा रहा है I

रसोईया संघ द्वारा जारी विद्यालय के भोजन बंद के लिए रसोइया संघ के धावक दल द्वारा के बरियारपुर प्रखंड के विजय नगर विद्यालय पर छापेमारी कर वहां मध्याह्न भोजन बना रहे रसोइये को काम करने से अवरुद्ध कर दिया I

नरेश आनंद

बरियारपुर प्रखंड के उप प्रमुख मीरा देवी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा विजय कुमार, थानाध्यक्ष आर के रंजन, पंचायत विंदा दियारा हरिन मार के मुखिया मनोरंजन सिंह, बरियारपुर उत्तरी रतनपुर मुखिया मुन्ना दास, बरियारपुर दक्षिणी सविता देवी, परिया संगीता कुमारी नीरपुर संजीव कुमार सज्जन, करहरिया पश्चिम सुनील सोलंकी, करहरिया पूर्वी मुखिया नंदलाल मंडल करहरिया दक्षिणी संजय कुमार सिंह, कल्याण टोला उप मुखिया संजू देवी , फिलिप विद्यालय सुप्रिया कुमारी, डॉ राम मनोहर लोहिया उच्च विद्यालय बरियारपुर विनोद कुमार सिंह इत्यादि ने अपने अपने संस्थानों पर अपने सहयोगी और छात्रों के साथ झंडोत्तोलन किया साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें दी I

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के नवागड़ी भगत चौकी के वार्ड नंबर एक से अजय पासवान मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि डाकघर की सभी एपिसोड इन्हें अच्छी लगी।इनका कहना है की उनके यहाँ डाकघर तो सिर्फ नाम का है क्योकि वहाँ पैसे जमा करने तथा रजिस्ट्री करने का कोई व्यवस्था नहीं है।इस कारण लगभग दस हजार आदमी बहुत परेशान रहते है।और यही वजह है कि इन्हें आठ से दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वही इनका कहना है कि इन्हें अच्छा नहीं लगता है कि डाकघर रहते हुए लोग इससे अपेक्षित रहते है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के बरिहारपुर गांव से राजीव कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से शिवम कुमार यादव से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि छठ के शुभ अवसर पर घाट की साफ़ सफाई करवा रहे है और गंगा के किनारे जाने के लिए एक छोटा सा नदी जिसमें पानी है उसमें पुल बनाने की भी तैयारी की जा रही है।वही छठ व्रती के आने-जाने के लिए साफ़-सफाई तथा बिजली की भी व्यवस्था की जा रही है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य मोबाइल वाणी के माध्यम से भगतचौकी गांव के ग्रामीण भंडारी पासवान से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें भंडारी पासवान जी का कहना है कि लल्लन-छुट्टन कार्यकरम बहुत अच्छा लगता है क्योकि इस कार्यकरम के माध्यम से बताया जाता है कि किस तरह हमें अपने कम पैसे बचत कर भविष्य के लिए अर्जित करके रखना है।इस कार्यकरम के माध्यम से इन्हें जानकारी मिली कि सभी पैसे को खर्च ही नहीं कर देना चाहिए बल्कि कुछ पैसे को बचा कर भी रखनी चाहिए।और बचत किये पैसे को घर में न रखकर बैंक में रखना चाहिए।वही इनका कहना है कि बीते कुछ दिनों पहले इनके गाँव में एक घटना हुई जिसमें बेटे ने अपने माता-पिता से बाइक खरीदने के लिए पैसे की जिद करने लगा और उनके द्वारा नहीं दिए जाने पर मार-पीट भी करने लगा जिसकारण अंत में माता-पिता को पैसा देना पड़ा। इसलिए इनका कहना है कि अगर उनका पैसा बैंक में रहता तो यूँ खर्च नहीं होता। वही ये अपने बचत किये पैसे को अपने बच्चे के नाम पर भी रखने की सोच रहे है ताकि इन्हें अधिक मुनाफा मिल सके।इसलिए इनका सभी लोगों से कहना है कि सभी को अपने पैसे बचा कर भविष्य के लिए अर्जित करना चाहिए।