03419उप/03420डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन चार मई से अगले आदेश तक बंद रहेगा।जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक चलती थी। इसकी जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।उन्होंने बताया कि अगले आदेश पारित ना होने तक ये ट्रेन नही चलेगी।बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ट्रेन में कम होती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। जिन ट्रेनों का परिचालन रोका गया है उसमें भागलपुर रेलखंड की भी एक ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन चार मई से नहीं चलेगी। कहा गया है कि अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा।

बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को 88 लोगों की हुई कोविड जाँच।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 07,आरटीपीसीआर 71 व ट्रूनेट 10 के स्वाव लिए गया।आरटीपीसीआर 71 को पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 को मुंगेर सदर अस्पताल जाँच के लिए भेजा जाएगा।

बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार 20 लोगों को कोविड बचाव के टीके लगये गये।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।टीका देने के आधे घंटे तक स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा उनकी सेहत पर नियमित रूप से ध्यान रखीं गई।

सीपीआई के अंचल कार्यालय परिसर में आज 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कॉमरेड विजय रजक ने सरकार के कोविड गाइड लाइन का अक्षर सह पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया।इस अवसर अनेक मजदूर संगठन के लोग उपस्थित थे। एक मई को दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। ये दिन पूरी तरह श्रमिकों को समर्पित है। इस दिन भारत समेत कई देशों में मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम किया जाता है। ये दिन मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है। इस दिन दुनिया के कई देशों में छुट्टी होती है। इस मौके पर मजदूर संगठनों से जुड़े लोग रैली व सभाओं का आयोजन करते हैं और अपने अधिकारों के लिए आवाज भी बुलंद करते हैं हालांकि लॉकडाउन के चलते इस बार इस तरह के आयोजन नहीं हो सकेंगे।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शुक्रवार 50 लोगों को कोविड बचाव के टीके लागए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद परिसर में कुल 50 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।टीका देने के आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनकी सेहत पर नियमित रूप से नज़र रखीं गई।

बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को कोविड जाँच किट के अभाव में मात्र 85 लोगों की कोविड जाँच की गई।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि आज एंटीजन 10 ,आरटीपीसीआर 65 व ट्रूनेट 10 के सैम्पल लिए गये।आरटीपीसीआर 65 जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना,ट्रूनेट 10 सदर अस्पताल मुंगेर जाँच के लिए भेजा जाएगा।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आगामी 15 मई तक दुकानों के खुलने और बंद होने के लिए समय और तिथि निर्धारित कर दी है।जिसको लेकर बरियारपुर प्रखंड के मुख्य बाजार में शुक्रवार की शाम 4 बजे के बाद अचलधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार व थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह के साथ सदलबल ने माइकिंग कराकर दुकानदारों से दुकानों को बंद करने का आग्रह किया।शाम के 4 बजे से ही अधिकारियों ने प्रखंड में घूम घूम कर दुकानों को बंद करवाया।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के प्रखंड बरियारपुर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड के मुख्य बाज़ार में बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर के समीप लगी जाम।बरियारपुर बजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से शहरवासी परेशान हैं। जैसे ही वाहन तीनबटिया चौक के पास पहुंचती है, वहां जाम में फंस जाती है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम की दो प्रमुख वजह है। पहली वजह तो अतिक्रमण है। सड़क के किनारे लगी दुकानों से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। दूसरी वजह तीखा मोड़ है, जहां दोनों ओर से बड़ी वाहनों के आने पर जाम लग जाता है। तीनबटिया चौक से बादशाही पुल तक प्रतिदिन जाम की स्थिति रहती है। जाम में लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल अबतक नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है। यदि शीघ्र ही इस समस्या का निदान नहीं निकाला गया तो लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

अंचलाधिकारी से तालाब से अतिक्रमण हटाने की की मांग.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सीओ व थानाध्यक्ष ने 4:00 बजे ही दुकानों को करवाया बंद.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।