बरियारपुर में कोरोना का टीका लगातार दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में मंगलवार को 40 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया।किसी को पहला डोज तो किसी को दूसरे डोज का टीका दिया गया। इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि पीएचसी में लगातार कोरोना का टीका दिया जा रहा है।टीका देने के आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित रूप से उनकी सेहत पर ध्यान रखी गईं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के परिसर में मंगलवार को 61 लोगों की हुई कोरोना जाँच।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरटीपीसीआर 51 व ट्रूनेट 10 का सैम्पल लिया गया।आरटीपीसीआर 51 जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 जो जाँच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा जाएगा।
बरियारपुर रेल ओवर ब्रिज चालू होते ही छोटे वाहनों के साथ बडे़ वाहनों की आवाजाही बरियारपुर बाजार होकर ज्यादा हो गई है। लेकिन बाजार में सड़क के दोनों साइड स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़क सकरी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन वाहनों का जाम लग रहा है। जाम के कारण घंटों वाहनों को जहां-तहां खड़ा रहना पड़ रहा है। जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है।प्रशासनिक स्तर पर बाजार के अतिक्रमण को हटाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिससे जाम में फंसना लोगों की मजबूरी बन गई है।
बिहार में बेकाबू होते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से 15 मई तक टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है। जिसका अक्षर सह पालन हेतु आज जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के आदेशानुसार बीडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर बरियारपुर प्रखंड की मुख्य बाजार में तत्काल प्रभाव से सभी दुकानों को बंद कराया गया। उन्होंने सरकार के आदेशानुसार सभी को कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी-प्राइवेट कार्यालय सब बंद रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान या संस्थान खुले रहेंगे। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़ सड़क पर कुछ नहीं चलेगा। इससे संबंधित सभी गाइडलाइन सरकार ने जारी कर दी हैं।
• मास्क, हेलमेट व कागजात की हुई जांच आज बरियारपुर पुलिस द्वारा एएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बरियारपुर टीनबटिया पर हेलमेट व मास्क को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए मास्क लगाने पर जोर दिया गया। साथ ही दुर्घटनाओं से बचने के लिए बाईक चलाते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने पर जोर दिया गया। इस दौरान वाहनों के कागजातों की भी जांच की गई।इस दौरान एक बाईक चालक को बिना हेलमेट पहने बाईक चलाते पकड़ा गया। जिसका ₹500 का चालान काटने के बाद छोड़ा गया। इस दौरान एएसआई भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मास्क और सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही बेवजह बाजार या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोग ना जाएं। सावधानी ही महामारी से बचाव का सरल उपाय है।
बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को 77 लोगों की कोविड जाँच की गई।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरटीपीसीआर 67 व ट्रूनेट 10 का स्वाव लिया गया।जिसमें कोई संक्रमित नही पाया गया।आरटीपीसीआर 67 जो जाँच के लिए पीएमसीएच पटना व ट्रूनेट 10 को जाँच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया।
बरियारपुर प्रखंड में सोमवार की देर शाम धूल भरी आंधी आने के बाद मौसम का मिजाज बदल गया। दिनभर भारी उमस के कारण जनजीवन प्रभावित था। लेकिन शाम को लोगों को उमस से काफी हद तक राहत मिली।आधी के साथ बारिश से मौसम में कुछ हद तक और ठंडक आई।वही अंधी आने के बाद प्रखंड 5 बजे से 8:30 तक बिजली आपूर्ति बाधित।
कोविड 19 के तीव्र प्रसार के मद्देनजर प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करवाने को लेकर प्रखण्ड प्रशासन का रुख बहुत सख्त है।सोमवार को बीडीओ राकेश कुमार व प्रधानलिपि अंशू कुमार ने सदलबल के साथ सड़क पर उतर कर प्रखण्ड के चौक बाजार की दुकानों को बंद करवाया। उनलोंगो ने दुकानदारों को बताया कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार दुकानों को खुलने के दिन व समय अधिसूचित कर दिए गए हैं। माइकिंग करबा कर दूकानदारों और आम लोगों को भी बता दिया है। दुकान चार बजे शाम तक खुली रहेगी। ग्राहकों को मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग आदि पर कड़ाई से अमल करना होगा।
बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में रविवार को कुल 67 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। जिसमें 02 लोग संक्रमित पाए गए।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 04,आरटीपीसीआर 53 व ट्रूनेट 10 के स्वाव लिए गये।जिसमें दो संक्रमित पाये गए।
बरियारपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को 20 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया गया।टीका देने के बाद आधे घंटे तक स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित रूप से उनकी सेहत पर ध्यान रखीं गई।
