धरहरा थाना क्षेत्र के एवं लड़ैया तार थाना क्षेत्र मे पड़ने । जमीनी विवाद का जन अदालत कीजन अदालत के माध्यम से जिसमें मुख्य रुप से अंचल पदाधिकारी के माध्यम से या फैसला लिया जाता है जो जन समस्याओं को सुनकर । जमीनी विवाद में जोश के अधिकार क्षेत्र में कागजी रूप से नहीं पाया जाता है ओके बताया जाता है इन समस्याओं का समाधान के लिए अंचल पदाधिकारी पूजा कुमारी एवं धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह फैसला देते हैं

नरेश आनंन्द

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण जांच के लिए एंटीजन से 126,आरटीपीसीआर 47 व ट्रुनेट 10 कुल 188 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया।

लंबी अवधि के बाद शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्य आरंभ किया गया।जहाँ शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ आज प्रखंड मुख्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित थे।जहां ग्रामीणों के कार्य भी आरंभ कर दी गई।जहाँ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों का आना जाना प्रारंभ हो चुका है।जिसे देख कर ग्रामीणों में खुशी का मौहोल हैं।जहां महिलाएं अपनी बारी की प्रतीक्षा करती नज़र आई।जहां ग्रामीण अपने जरूरी के कामों को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते जाते दिखे।

कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की वजह से रद की गई ट्रेनों का परिचालन एक-एक कर बहाल किया जा रहा है। रेलवे ने बांका इंटरसिटी के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। बांका इंटरसिटी स्पेशल के समय और ठहराव में बदलाव नहीं किया गया है। स्पेशल पुराने ठहराव और समय पर ही अगले आदेश तक चलेगी। 03242 राजेन्द्रनगर टर्मिनल -बांका इंटरसिटी स्पेशल 28 जून से चलेगी। यह ट्रेन राजेन्द्रनगर टर्मिनल से सोमवार, मंगलवार और बुधवार को चलेगी। वहीं 03241 बांका-राजेन्द्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी स्पेशल 29 जून से चलेगी। बांका से यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खुलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है। यह ट्रेन अभी आरक्षित श्रेणी में ही चलेगी। मसलन इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण कराना होगा।इस ट्रेन में आरक्षण शनिवार से शुरू हो जाएगा।

कोरोना का मामला कम होते ही रद की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल ने 05553/05554 जयनगर-भागलपुर इंटरसिटी के परिचालन की सहमति दे दी है। 28 जून से जयनगर और 29 जून से भागलपुर जंक्शन से इंटरसिटी का परिचालन सामान्य हो जाएगा।दरअसल, कोरोना का मामला बढ़ने और यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इंटरसिटी को रद कर दिया गया था।दोबारा इस ट्रेन का परिचालन पूर्व से निर्धारित समय सारणी व ठहराव के अधार पर ही होगा।इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।

नरेश आनंन्द

एएसआई ललन राम ने बताया कि रोको टोको जाँच अभियान में एक बाइक चालक को बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़ा गया।जिससे दंडस्वरूप 500 रुपये जुर्माना वसूल कर उन्हें मुक्त किया गया।

नरेश आनंन्द

नरेश आनंन्द