जानकारी देते हुए एएसआई शिकेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि वाहन जाँच अभियान में चार हजार पांच सौ रूपये जुर्माना दंडस्वरूप वसूल किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तीन बटिया चौक बरियारपुर से लेकर रेल ओवर ब्रिज जाने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। तीन बटिया चौक के समीप उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जहां पिछले कई दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण जलजमाव बना रहता है। जिससे वाहन के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बरियारपुर बाजार में सड़कों की स्थिति गड्ढे नुमा होने के कारण वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है। साथ ही पैदल यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की बरियारपुर तीन बटिया चौक के समीप सड़कों पर गड्ढे होने के कारण खासकर बरियारपुर स्टेशन एवं खड़गपुर की ओर जाने वाले वाहनों एवं यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नरेश आनंन्द
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में शुक्रवार को 90 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 18 से 44 आयु के 30 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 60 कुल 90 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में शुक्रवार को 218 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन 137,rt-pcr 71 व ट्रुनेट 10 कुल 218 लोगों का स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नहीं पाए गए।rt-pcr 71 जो जाँच के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर व ट्रुनेट 10 जो जांच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी के निर्देश पर गरूवार को बरियारपुर टीनबाटिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।एसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया वाहनों की जांच की गई।जाँच के क्रम में सात बाइक चालकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए पकड़ा गया।जिनसे दंडस्वरूप 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया।
फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में गरूवार को कोविड संक्रमण जाँच के लिए 340 लोगों के स्वाव सैम्पल लिया गया।जिसमें एंटीजन जाँच में कोई संक्रमित नही पाए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि एंटीजन से 259,rt-pcr से 71 व ट्रुनेट से 10 कुल 316 लोगों के स्वाव सैम्पल कोविड जाँच के लिए लिया गया।लिए गए सैम्पलों में rt-pcr 71 जो जाँच के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भागलपुर व ट्रुनेट 10 जो जाँच के लिए सदर अस्पताल मुंगेर को भेजा जाएगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर में 6 माह पूर्व दंत रोगियों के इलाज के डेंटल चेयर लगाया गया था।लेकिन पीएचसी बरियारपुर में दंत चिकित्सक के अभाव में डेंटल चेयर व अन्य सामान धूल फांक रही है।लोगों को दंत चिकित्सा के लिए लोगों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।इस संबंध में जिला शाल्य चिकित्सा पदाधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही दंत चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन अभी हमारे पास दंत चिकित्सक उपलब्ध नहीं है।जबकि पीएचसी में डेंटल चेयर लगने से पूर्व दंत चिकित्सक उपलब्ध थें।परन्तु डेंटिस्ट की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल मुंगेर में हो जाने से दंत मरीजों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, यूको बैंक शाखा बरियारपुर में उपभोक्ता नही कर रहे हैं शोसल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन।इस संबंध में शाखा प्रबंधक से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा के कई बार खाताधारकों को समझाया गया कि बैंक के बाहर गोल घेरे भी बनाए गए हैं परंतु खाताधारक उन गोल घेरो में खड़े नही होते हैं। ओर नही ही मास्क का प्रयोग करते हैं।वही लोग अपने मनमाने ढंग से कतार में लगते हैं। अगर समय रहते प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई।तो किसी वही समय कोरोना विस्पोट की समस्या उत्पन्न होगी।
