जिला मुंगेर से प्रिन्स कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की रतनपुर स्टेशन में यात्री सेवाओ का घोर आभाव है. शौचालय नहीं होने के कारण महिला यात्रियों को समस्याओ का सामना करना पड़ता है। वही शाम होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है। रतनपुर स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। क्षेत्र के लोगो को एक्सप्रेस ट्रेनों से यात्रा करने के लिए बरियारपुर या जमालपुर जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है की जिस अनुपात में रतनपुर स्टेशन से रेलवे को जितना राजस्व प्राप्त होता है उस अनुपात में यात्री सुविधा का आभाव है।स्टेशन की समस्या और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग डीआरएम से की जा चुकी है। इसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई है और ना ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ है।

प्रिन्स जी जमालपुर मुंगेर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने भी राज्य सरकार के विरोध में निर्णायक आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर नियोजित शिक्षक माध्यमिक शिक्षकों ने जिला परिषद् स्थित शहीद स्मारक के पास धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय सचिव समानंद सिंह ने कहा जब एक ही विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षक और नियोजित शिक्षक को अलग अलग वेतन का भुगतान क़िया जाता है ,तो सरकार के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कहना भी बैमानी होती है।प्रमंडलीय अध्यक्ष राम नरेश पांडेय ने कहा कि सामान काम के लिए सामान वेतन पाने का अधिकार व्यक्ति का मूल और संवेधानिक अधिकार है। शिक्षकों को सामान काम के लिए सामान वेतन का भुगतान नहीं कर राज्य सरकार शिक्षकों के समाधिक अधिकारों का हनन कर रही है ,इससे शिक्षक समाज में असंतोष तथा आक्रोश है ,साथ ही धरना के बाद माध्यमिक शिक्षकों का एक प्रतिमंडल प्रमंडलीय सचिव समानंद के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयोग से मिल कर अपने मांगों के सम्बंधित ज्ञापन सौपा।मौके पर रामपुकार सिंह पाठक ,हेतलाल पाठक,राम कृष्ण कुमार व अनिल राम ,पंकज रंजन आदि उपस्थित थे।

जिला मुंगेर जमालपुर से प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की रेल इंजन कारखाना के अधिकारी सभाकक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित कर मुख्य कारखाना प्रबंधक सी.डब्लू.एम अनिमेश कुमार सिन्हा को विदाई दी गई। इस मौके पर कारखाना के अधिकारी एवम सभी संगठनों ने नेताओ ने भी उन्हें सम्मानित किया साथ ही नए सी.डब्लू.एम एके पांडेय का स्वागत किया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मुंगेर से प्रिन्स कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की पिछले दो दिनों के दौरान से इलाहबाद बैंक से अन्य बैंको में नयी करेंसी पहुँच जाने से जहां बैंककर्मियों ने राहत की साँस ली वही कुछ बैंको में ग्राहकों की संख्या में कमी देखी गयी।बैंक प्रबंधन द्वारा कुछ ग्राहकों के बारे में बताया गया वे नए दो हजार के नोट लेने के प्रति उदासीन बने रहे है, यह बाते बैंक ऑफ़ इण्डिया के बैंक मैनेजर आनदं कौशल ने कही। बैंक सूत्रों द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री के आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से क्रेडिट अकाउंट में तो व्यपारी वर्ग पैसा जमा कर रहे पर बचत खाता में कोई बड़ी जमा नहीं की जा रही है बैंक द्वारा आपातकालीन सेवा बंद किये जाने से ग्राहकों के असंतोष का मामला भी सामने आया है ।

प्रिंस,जिला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में आ रही समस्या और मजदूरो के बढ़ रहे पलायन को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग ने भुगतान की प्रक्रिया को अब सरल बनाने का निर्णय लिया है,पंचायत के कार्यकारिणी समिति के अनुमोदन के प्रावधान के नाम पर मजदूरो के भुगतान बिना कारण विलम्भ नहीं किया जा सकेगा।मजदूरी भुगतान के अनुमोदन के लिए कार्यकारिणी में प्रस्तुत किया जायेगा तथा कार्यकारिणी समिति के अनुमोदन के बाद राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।उक्त जानकारी प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी ने दी और उन्होंने बताया की पंचायत कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक सप्ताह होगी और भुगतान की प्रक्रिया सरल होने से मजदूरो की परेशानी भी दूर हो जाएगी।

जिला मुंगेर,प्रखण्ड जमालपुर से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रखण्ड के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में शिक्षा समिति के गठन को विभाग ने अनिवार्य कर दिया है, ऐसे स्कूल जहाँ शिक्षा समिति के गठन को ३ साल हो गए है वहां की समितिकी को बंद कर 28 अक्टूबर तक फिर से समिति गठन कियाजायेगा । जिसमे माताओ के हाथ में स्कूल की बागडोर होगी, इसकी जानकरी प्रखण्डशिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने दी

प्रखंड जमालपुर, जिला मुंगेर से इम्तियाज़ आलम जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि चेन्नई में राष्ट्रिय हैण्ड बॉल प्रतियोगिता में जमालपुर केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने मचाया धमाल साथ ही बच्चो ने गोल्ड मैडल जीतकर बिहार का नाम रौशन किया। जमालपुर केंद्रीय विद्यलाय के कुल 30 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रिय हैण्ड बॉल के लिए किया गया था,जिसमे विद्यार्थियों ने भाग लेकर गोल्ड मैडल हाशिल किया। दोस्तों आप भी इस तरह की जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँट सकते हैं हमारे निःशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर .