बिहार राज्य के मुंगेर ज़िला के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में डीलर द्वारा लाभार्थियों को राशन से वंचित किए जाने की खबर को पिछले दिनों मोबाइल वाणी में प्रमुखता से प्रसारित किया गया था।जिसका असर आज देखने को मिला कि वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद सनम कुमार उर्फ बबलु पासवान की पहल पर लाभार्थियों को डीलर द्वारा उचित माप तोल कर राशन वितरित किया गया।वहीं मौके पर बबलु पासवान ने कहा कि इन लोगों की समस्याएं लगातार मेरे पास आ रही थी।जिससे मैं भी चिंतित था कि इस वक्त कोरोनावायरस की महामारी में देश जूझ रहा है।गरीब भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और इस वक्त में डीलर द्वारा अनैतिकता का पालन करना और सरकार को धूर्त बताना महंगा पड़ सकता है और महंगा पड़ा भी । उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को सभी लाभार्थियों को खुद मैंने डीलर के यहां ले जाकर सारी सामग्रियां दिलवाई।उन्होंने मोबाइल वाणी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि मोबाइल वाली द्वारा उक्त खबर के प्रकाशित किए जाने के बाद से ही डीलर घर-घर जाकर के लाभार्थियों को अनाज ले लेने की गुहार एवं फरियाद कर रहे थे।उन्होंने मोबाइल वाणी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया क्योंकि मोबाइल वाली द्वारा उक्त खबर के प्रकाशित किए जाने के बाद से ही डीलर घर-घर जाकर के लाभार्थियों को अनाज ले लेने की गुहार एवं फरियाद कर रहे थे।

Transcript Unavailable.

Abcd

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अमरनाथ कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इन दिनों जमालपुर शहर में अवैध लॉटरी का धंधा बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद भी जगह-जगह पर लॉटरी एवं गेसिंग का धंधा चल रहा है बताया जाता है कि शहर के स्टेशन रोड ,जनता मोड, केशोपुर, नयागांव फुल्का सहित अन्य जगहों पर सुबह से ही बेचने वालों एवं खरीदने वालों का तांता लगा रहता है लॉटरी एवं गेसिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है लोगों ने बताया कि इस धंधे में गरीब तबके के लोग के लालच में बर्बाद हो रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस भी अपना नजराना लेकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही है।

बिहार राज्य के जमालपुर प्रखण्ड के परहम पंचायत से राजीव रंजन जी ने बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपेन्दर जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान उपेन्दर जी ने बताया कि बीमा मनुष्य का सबसे बड़ा पार्ट है क्युँकि हमें यह पता नहीं रहता है कि आगे क्या होगा,तो ऐसी स्थिति में यदि किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो बीमा के द्वारा बहुत बड़ी सुरक्षा मिलती है। साथ ही उपेन्दर जी का कहना है कि बीमा की वजह से बहुत सारे लोगों को सहायता मिली है। उपेन्दर जी दुसरे लोगों को जानकारी देते हैं कि बीमा बहुत बड़ी सुरक्षित व्यवस्था है, बीमा के द्वारा हम अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। जीवन ज्योति बीमा ,भारत सरकार प्रधान मंत्री द्वारा दिया हुआ अटल पेंशन योजना है जो की मुख्य रूप से अभी चलाई जा रही हैं.जीवन ज्योति बीमा में 330 रूपया सालाना देना होता है जिसमे कि किसी भी तरह की दुर्घटना में कंपनी द्वारा 2,00,000 रुपया दिया जाता है।और जो 12 रुपया का जीवन सुरक्षा बीमा होता है उसमे बीमारी से या फिर कोई बुजुर्ग के गुजर जाने पर 2,00,000 रुपया की सहायता राशी परिवार वालों को दिया जाता है। इसके अलावा अटल पेंशन योजना में उम्र के अनुसार प्रीमियम दिया जाता है।राजीव कुमार जी का कहना है कि बीमा बचत का भी दुसरा रूप है।इसलिए बीमा सबको करवाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर से शुभम कुमार जी साथ में है मुकेश तिवारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा के बारे में कहते है कि यदि किसी की कभी दुर्घटना हुई हो या किसी की अचानक स्वास्थ्य ख़राब हो जाए तो उस समय स्वास्थ्य बीमा बहुत कारगर साबित होता है इलाज के लिए सारा खर्च स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से हो जाता है। इन्होने स्वयं स्वास्थ्य बीमा लिया हुआ है और इसका इन्हे बहुत फायदा भी हुआ है।अभी कुछ समय पूर्व इनको हार्टअटैक आया था उस समय स्थिति ऐसी हो गयी थी की ईलाज के लिए घर तक बेचने की नौबत आ गयी थी। उस समय स्वास्थ्य बीमा ने बहुत साथ दिया। स्वास्थ्य बीमा बहुत जरुरी है इसे सभी लोगो को करवाना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर से गिरधारी पासवान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे जीवन बीमा के बारे में जानकारी थी पर स्वास्थ्य बीमा की कोई जानकारी नहीं थी। इसके बारे में इन्हे मुंगेर की आवाज पर चल रहे लल्लन -छुट्टन कार्यक्रम से पता चला। आज के समय में स्वास्थ्य बीमा सभी के लिए जरुरी है क्योंकि आज के समय में ईलाज काफी महंगा हो गया है स्वास्थ्य बीमा रहने से काफी राहत मिलती है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के दहीगईयापुर से शिला देवी जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम बताया की उन्होंने अभी तक कोई भी बीमा नहीं करवाया है कियुँकि उन्हें बीमा के बारे में जानकारी नहीं है।

बिहार राज्य के जमालपुर प्रखंड से राजीव रंजन जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक उपेन्दर जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान उपेन्दर जी ने बताया कि बीमा मनुष्य का सबसे बड़ा पार्ट है। क्युंकि किसी को भी नहीं पता की हमारा भविष्य होगा लेकिन यदि व्यक्ति बीमा करवाता है, तो बीमित व्यक्तियों के जाने के बाद उनके परिवार को सहारा मिलती है।साथ ही उपेन्दर जी ने बताया कि सभी को बीमा करवाना चाहिए यह एक प्रकार का बचत है।