जमालपुरवासियो के लिए खुशख़बरी 18,20,21,22,23 वार्ड को छोड़कर सभी वार्डों में सभी दुकानें खुलेगी- यह जानकारी मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने दी उन्होंने बताया कि SOP के अनुसार प्रतिगमन क्षेत्र नकारात्मक आने वाले उस क्षेत्र से अंतिम सकारात्मक मामले के 28 दिनों के बाद डी-अधिसूचित किया जा सकता है। तो जमालपुर का नियंत्रण क्षेत्र जिसमें वार्ड संख्या 18, 20, 21, 22 और 23 शामिल हैं, जारी रहेगा। केवल आवश्यक दुकानें और सेवाएं जैसे दवा, राशन, दूध, फल-सब्जियां, बैंक आदि इन वार्डों में सावधानी के साथ खुलेंगे। अन्य वार्डों के सरकार के आदेशानुसार सभी दुकानें खुली रहेगी जिससे कि सभी लोगों की मदद मिलेगी और किसी भी तरह की कोई समस्या आम लोगों को नहीं होगी।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से सुमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मेरा घर फरदा डीह टोला वार्ड संख्या 7 पंचायत परहम प्रखंड जमालपुर जिला मुंगेर का मैं स्थाई निवासी हूं और हमको राशन कार्ड नहीं है मैंने राशन कार्ड का फॉर्म भर करके जीविका के एमआरपी दीदी को दी थी लेकिन अभी तक उसका कोई सूचना नहीं आया है फिर भी हमने फिर से मुखिया जी को फॉर्म भर के दिया लेकिन अभी तक उसका सूचना नहीं आया है जिसके चलते हम सब परेशान हैं क्योंकि लोक डाउन में हम सब घर में हैं ना ही हम सब कोई जॉब करते हैं जिसके चलते हम सब को काफी परेशानी होती है हमने फॉर्म अपने पत्नी श्वेता पाठक के नाम से भरा था जिसमें हम अपने परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड घर के मुखिया का बैंक के अकाउंट मोबाइल नंबर दिया था लेकिन अभी तक उसका कोई सूचना नहीं आया है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा के अनुसार मात्र 7 दिन में ही राशन कार्ड बनाने का प्रावधान है लेकिन अभी तक फॉर्म भरे हुए लगभग एक महीना हो चुका है लेकिन आज तक उसका कोई सूचना नहीं आया है जिससे हम सब परेशान हैं आप मेरी मदद करें

6 करोड़ टर्नओवर का नुकसान - श्याम अग्रवाल। जिला प्रशासन से चेंबर सचिव ने दुकान खुलवाने का लगाई गुहार।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जमालपुर नगर परिषद में हर साल की गर्मी की दस्तक के साथ जल संकट गहराने लगा है जमालपुर क्षेत्र सहित जमालपुर के अन्य वार्डों में जल की संकट की स्थिति बनी हुई है तो वही दूसरी तरफ यात्रियों के लिए नगर परिषद के माध्यम से लगाए गए प्याऊ के पानी का इस्तेमाल कुछ लोगों के द्वारा गाड़ी धोने कपड़ा धोने बर्तन धोने स्नान करने के लिए किया जा रहा है जिससे कि यात्रियों सहित जरूरतमंदों लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है पीने का पानी बर्बाद किया जा रहा है वही जमालपुर के नगर परिषद का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है स्थानीय लोगों ने जल संकट की स्थिति को देखते हुए यात्री प्याऊ के पानी की बर्बादी पर रोक लगाने के लिए स्थानीय नगर परिषद के अधिकारी सहित जिलाधिकारी से मांग की है। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीडीओ,सीओ ने साम्रगी वितरण में लिया भाग।

जमालपुर मारवाड़ी मोहल्ला लेकर चले जहां पर अहमद विद्यालय पुलिस इनके पास में यूनियन बैंक में ग्रामीण उपभोक्ता के काफी हुजूम देखने को मिल रहा है यहां पर सोशल डिस्टेंस री का पालन नहीं किया जा रहा है और उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जनता की समस्या के निदान को लेकर पार्षद सौंपेंगे कार्यपालक मांगों का ज्ञापन।

जमालपुर क्षेत्र में जब डीजीपी का आगमन हुआ तब पुरे क्षेत्र में रोशनी थी। लेकिन उनके जाते ही पूरा क्षेत्र अंधकारमय हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जमालपुर क्षेत्र हॉट स्पॉट का डीजीपी ने किया निरीक्षण।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

नव्य मानवतावाद दर्शन से युवाओं का मार्ग हो रहा प्रशस्त : प्रमोद। अमर्ट जमालपुर ने 200 गरीबों बीच खाधान्न व मास्क बाँटे,किया जागरूक। गंगा रजक की रिपोर्ट। जमालपुर । विश्व विख्यात आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ईकाई जमालपुर अमर्ट (यूएनओ से रजिस्टर्ड संस्था) के तत्वावधान में सोमवार को जमालपुर वाशियों के बीच राहत कार्य व जागरूकता अभियान चलाया गया। और संक्रमण बचाव को लेकर समाजिक दूरी बनाऐ रखने का पाठ आचार्यो ने लोगों को पढाई। नेतृत्व आनंद मार्ग प्रचारक संध वलीपुर जमालपुर के प्रांगण में आचार्य हर्षमयानंद अवधूत कर रहे थे। आचार्य हर्षमयानंद ने कहा वैश्विक कोरोना काल लॉक डाउन में 200 असहाय गरीबों के बीच सूखा खाधान्न एवं मास्क का वितरण कार्य किया गया। जिसमें लोजपा नेता प्रमोद पासवान सहित कई मार्गीयों का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली सेक्टर से आए आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत एवं वरीय आचार्य राजेशानंद अवधूत मौजूद थे। मौके पर आचार्य कल्याणमित्रानंद ने कहा कि विश्व विख्यात आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के संस्थापक पीआर सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर सन 1970 में अमर्ट की स्थापना किया गया था। जो प्राकृतिक आपदा सुनामी भूकंप बाढ़ सुखाड़ महामारी से त्राहिमाम पीड़ितों के बीच राहत का कार्य की जाती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सह लोजपा नेता प्रमोद पासवान ने कहा कि अमर्ट के प्रणेता प्रख्यात दार्शनिक व महान समाज सुधारक पी.आर सरकार उर्फ श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने पीड़ित मानवता को सेवा ही धर्म हैं माना तथा आत्म मोक्षार्तम जगत हिताय च का मूल मंत्र देकर साकार किया। और आधुनिक वैज्ञानिक आधारित नव्य मानवतावाद का दर्शन देकर युवाओं को एक नई मार्ग प्रशस्त की हैं। जो तमाम वर्ग संप्रदायों के युवाओं के लिए प्रेरणाप्रद सिद्ध हो रहा हैं। मौके पर विष्णु देव जी भुक्ति प्रधान मुंगेर, मधुसूदन जी चंद्रदेव जी रंजीत जी, शिव जी आनंद जी,सौरभ जी गंगा जी सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।