25 सैंपल निगेटिव आने से चेन टूटने की जगी उम्मीद।
मंगलवार का दिन जमालपुर नगर वासियों के लिए राहत भरा रहा मंगलवार को जमालपुर के सदर बाजार में नेगेटिव के आने से जमालपुर मुंगेर के लोगों में थोड़ी सी राहत की सांस ली है लेकिन जमालपुर के लोग सहमे सहमे से नजर आ रहे हैं बताया जाता है कि मंगलवार को जांच की रिपोर्ट में 13 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव आने से स्थानीय एवं जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी है
अमरनाथ गुप्ता (जमालपुर संवादाता) जमालपुर शहर में गुरुवार की रात्रि फिर तीन और करो ना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने से जमालपुर शहर में हड़कंप मच गया है यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज जमालपुर के सदर बाजार के हैं बिहार राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने चौथे अपडेट में बताया है कि जमालपुर शहर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसका का उम्र 14 साल 16 साल और 40 साल है यह सभी पुरुष है इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 425 हो गया है
डीप गँगा रसोई गैस एजेंसी गोगरी की मनमानी से परबत्ता के उपभोक्ता परेशान खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड के की ग्रामीण इलाका अगुवानी, डुमरिया, करना के ग्रामीण परेशान है करन दीप गँगा एजेंसी गोगरी के कर्मचारी के मनमानी गैस घर पहुंचने के नाम पर पैसा का उगाही पहले कर लिया जाता है लेकिन फोन नहीं उठाते गई नहीं घर पहुंचते है
जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लॉकडाउन के नियमो का पालन नहीं किया जाता है रोड पर डीलरों के जानबितरण दुकानों पर देखा जा रहा गई दुकानदार के लाख समझने के बाद भी यहाँ के जनता नहीं मानने को तैयार है पुलिस आते है सभी भागते है जाने के बाद अस्तिति पहले जैशा हो जाता है
कई विवादों के बीच जमालपुर का हृदय स्थली जुवली वेल स्थित व्हाइट हाउस में जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्य को रोका और नए केंद्र यांत्रिक निवास को बनाया। इस बीच खबर आ रही है कि व्हाइट हाउस में कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर विवाद उभरा आया था। तथा कुछ तोड़फोड़ की भी घटना घटी। इस संदर्भ में नप जमालपुर कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने बताया कि मैम के निर्देश पर व्हाइट हाउस के केंद्र को यांत्रिक निवास में शिफ्ट किया गया। यहाँ 60 बेड हैं। आगे कहा इसे प्रशासन ने भाड़े पर लिया था। यह भी जानकारी मिली है कि होटल के कर्मचारी भी भाग खड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के ही अंदर है। बताते चलें कि पूरे बिहार में मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है तथा यहां पर वर्तमान में 92 पॉजिटिव मरीज है और पुलिस प्रशासन ने जुवली वेल व्हाइट हाउस से लेकर कारखाना गेट 6 नंबर तक पूरी तरह सील कर दिया है। इस संदर्भ में व्हाइट हाउस के मालिक भरत यादव का कुछ भी बयान नहीं आ पाया। इस बीच यह भी खबर मिली है कि पीएचईडी एवं भवन निर्माण के अभियंता ने होटल के नुकसान का निरीक्षण किया है।
सरकार के दिशानिर्देशों का किया अक्षरशः पालन। सरकारी व्यवस्था उत्तम, ससमय मिलता भोजन। सुने नप जमालपुर के वार्ड 21 पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार के साथ वार्ता का अंश..
बिहार राज्य का जमालपुर क्षेत्र इतिहास के आईने में महामारी जैसे इतिहास को भी अपने आंचल में समेटे हैं और यह साक्ष्य भी है कि यहां प्रख्यात काली भक्त बामाखेपा ने दक्षिणेश्वर काली की स्थापना कर संक्रमण जैसे महामारी से मुक्ति दिलाया था। इसका जिक्र आज भी तारापीठ भैरव में मिलता हैं। ब्रिटिश हुकूमत जब भारत के कोलकाता में अपना पांव पसारा तो उसके बाद जमालपुर को अपना केंद्र बनाया और यहां अपनी संस्कृति भी स्थापित की।
:- दिल में दर्द है आंखों में आंसू नहीं। :- हाल जमालपुर में बढ़ रहे संक्रमण का :- 71 पॉजिटिव होने से मचा कोहराम। गंगा रजक की रिपोर्ट। मुंगेर । लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज से जमालपुर ह्रदय स्थल में कोहराम मच गया है एवं या बीमारी इस कदर जकड़ रहा है कि धीरे-धीरे धीरे धीरे और धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है एक के बाद एक घर को अपने आगोश में ले रहा है तथा चारों ओर मातमी सन्नाटा बढ़ते जा रहा है घरों में किलकारियां खत्म हो रही है और मायूसी छा रही है स्थिति यह होती जा रही है कि अब किसके घर की बाड़ी होगी। लोग इसका इंतजार कर रहे हैं हर आंखों में हर गली में हर घर में हर दिल में संस्था ही संशय है लोगों का दिल रो रहा है लेकिन आंखों में आंसू नहीं है यह स्थिति हो गई है कि ईश्वर का दिल भी पत्थरा गया है। इस बीच भी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग अलावे नप के सफाईकर्मी, रेलवे, आपूर्ति विभाग, बैंकर्स, डाक, विद्युत, शिक्षक, आंगनबाड़ी, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, मुस्तैद और खड़ी है। मोबाइल वाणी की ओर से ड्यूटी पर लगे ऐसे तमाम कर्मियों को अभिनंदन एवं मोबाइल वाणी की अपील कि लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें।
देश में फैले कोरोना वायरस और इससे बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सही मायने में जनता लड़ रही है हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश देश का हर नागरिक जन जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
