चार्ली चैप्लिन द्वितीय राजन कुमार ने गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर दी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बिहार पुत्र हीरो राजन कुमार के लिए महाराष्ट्र का हर फेस्टिवल भी बेहद खास होता है। वह मुम्बई में हर पर्व को मनाते हैं और मराठी समुदाय के हर एक फंक्शन के हिस्सा होते है। अब जबकि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से जुड़ी तमाम पाबंदियां हटा दी हैं, मास्क पहनना जरूरी नहीं रह गया है, ऐसे में गुड़ी पड़वा को लेकर हीरो राजन कुमार का उत्साह दुगना है। उन्होंने गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर चार्ली चैप्लिन बनकर लोगों को इस पावन पर्व की बधाई दी है। अभिनेता राजन कुमार के इस अंदाज को मुंबईकरों ने काफी पसन्द किया है। राजन कुमार आज और कल दो दिनों तक चार्ली चैप्लिन 2 के रूप में महाराष्ट्र के इस महाउत्सव पर लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे। गौरतलब है कि हिन्दू नववर्ष की शुरुआत की खुशी में हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस बार 2 अप्रैल को यह त्योहार मनाया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार के सुपुत्र राजन कुमार की अर्धांगिनी महाराष्ट्र से बिलॉन्ग करती हैं और जीवन संगिनी के साथ गुड़ी पड़वा का फेस्टिवल उनके लिए इस वजह से बेहद खास हो जाता है क्योंकि वह फूडी पर्सन हैं। खाना उन्हें खूब पसन्द है। गुड़ी पड़वा पर कई खास पकवान बनाए जाते हैं. इस दिन बनने वाली पूरन पोली को राजन कुमार काफी खाते हैं। उल्लेखनीय है कि राजन कुमार की पत्नी एक सशक्त अधिवक्ता हैं जो सेशन कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। उनके हाथों से बना व्यंजन खाकर राजन कुमार का दिल खुशियो से भर जाता है। अपनी जन्मभूमि बिहार और कर्मभूमि मुम्बई के बीच संतुलन स्थापित करना बहुत मुश्किल होता है मगर राजन कुमार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं। यही वजह है कि बिहार में बन रहा कला ग्राम राजन कुमार का सपना है। यह बिहार का पहला ऐसा कलाग्राम होगा, जो लोक कलाकारों के लिए एक उपयोगी प्लेटफार्म होगा ताकि राष्ट्रीय स्तर पर वह परफॉर्म कर सकेंगे। दूसरी तरफ राजन कुमार की मुम्बई मे भी काफी व्यस्तता रहती है, फिल्मों, सीरियल्स, वेब सीरीज,शार्ट फिल्मों, म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग से लेकर लाइव स्टेज शोज़ तक और इन तमाम चीजों को मैनेज करने में राजन कुमार और कल्पना जी के होनहार पुत्र राजवीर का बहुत बड़ा हाथ होता है। इस मौके पर राजन कुमार ने डॉ अनिल काशी मुरारका, डॉ पवन अग्रवाल और कुमार बिहारी पाण्डेय के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है। यूथ होस्टल एसोसिएशन पटना ने राजन कुमार को लाईफ़ मेम्बरशिप दी है और इस सिलसिले में राजन कुमार की मीटिंग बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ होनी है। गुड़ी पड़वा की रात में ही राजन कुमार डॉ पवन अग्रवाल के साथ पटना के लिए निकल जाएंगे। पटना में इनके भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है। राजन कुमार बिहार के 2 दिनों के प्रवास में कई जरूरी मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति पर काम करेंगे।