बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से आदर्श ग्राम टीका रामपुर निवासी शौचालय से वंचित बंटी कुमार से साक्षात्कार ले रहे हैं। बंटी कुमार बता रहे है कि पहले शौचालय नहीं थी और अब शौचालय बनाया है,उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शौचालय का 12000 कुछ रुपया आता था वो फण्ड भी नहीं मिलने के बावजूद शौचालय बनवाया है। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के थ्रू उन्होंने शौचालय बनवाया हैं। बंटी कुमार ने बताया कि जब शौचालय नहीं था, तो खेत में शौच के लिए जाना पड़ता था और खास कर महिलाओं के साथ समस्या होती थी अँधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था,खास कर बरसात के दिनों में ज्यादा समस्या आती थी,उन्होंने बताया की अभी शौचालय में 5 लीटर पानी खर्च होता है। विपिन कुमार ने बंटी कुमार को सातों शौचालय के विषय में जानकारी दिया।