बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शौचालय को लेकर बिरजू कुमार से विशेष साक्षात्कार किया। बिरजू कुमार ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं था और सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के लिए योजना निकाला गया था की जिनके घर में शौचालय नहीं है। वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए पैसा ले सकते हैं। लेकिन उन्हें इस योजना का कोई भी लाभ नहीं मिला। अब वह अपने घर में शौचालय बना चुके है। उन्होंने बताया कि शौचालय के ना होने से उनके घर के सभी परिवार के सदस्य बहुत अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहे और कई प्रकार के होने वाले बीमारियों से बच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जब पहले शौचालय नहीं था तो उनके घर के सदस्य बाहर खेत में जाकर शौचालय करते थे। जिसमे उन्हें मच्छर भी काटते थे। साथ ही उसमे बैठने वाली मखियाँ खाने में बैठकर दूषित करती थी। जिसके कारण रोजाना बिमारियों का सामना करना पड़ता था। साथ ही यह भी बताया कि घर की महिलाएं भी सुबह सुबह शौचालय करने के लिए घर से बाहर नहीं निकल पाती थी। बिरजू कुमार यह भी कहते है कि महिलाएं घर से शौचालय करने के लिए बाहर इसलिए नहीं जाती है. क्योकि लोग आस पास होने के कारण नहीं जा पाती है। वही बरसात के समय शौच के लिए छाता लेकर किसी तरह दिक्कतों का सामना करते हुए बाहर जाना पड़ता है।विपिन कुमार ने सातो शौचालय के बारे में उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि एक लीटर पानी में ही शौच कर सकते हैं और सबसे बड़ी फायदे की बात यह है कि जल संरक्षण यानि पानी की भी बचत होगी और कम पानी देने से बदबू भी कम निकलेगा इतना ही नहीं जो शौचालय आपका तीन या चार वर्षो में पानी के कारण भर जाता है लेकिन सातो शौचालय की व्यवस्था ऐसी है की यह कई वर्ष में भी नहीं भरेगा।वही जब बिरजू कुमार ने कहा कि इन्हें सातो शौचालय की जानकारी नहीं है तो विपिन कुमार ने उन्हें सातों शौचालय की सुविधा की जानकारी दी।