• ‘नर्स: स्वास्थ्य के लिए विश्व का नेतृत्व करने की एक आवाज’ होगी इस वर्ष की थीम • खुशबू और फूल कुमारी जैसी कई एएनएम कर रहीं सहयोग कोरोना संक्रमण के इस दौर में चिकित्सक एवं नर्सेज अपनी परवाह किये बने लोगों की निरंतर सेवा कार्य में जुटे हैं. ऐसे विपरीत हालातों में नर्सों के लिए चुनौतियाँ अधिक बढ़ जाती है. एक महिला होने के नाते अपने घर में बच्चों एवं परिवार की देखरेख के साथ कोरोना में लोगों की मदद करना एएनएम या नर्स के लिए आसान नहीं है. लेकिन इन सब के बावजूद वह सिर्फ कोरोना काल में ही लोगों की मदद नहीं कर रही, बल्कि मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य में भी अपना योगदान दे रही है. जन सेवा के लिए समर्पित नर्सों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए विश्व भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है. आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाईटेंगल की याद में विश्व भर में इस दिवस को प्रत्येक साल मनाया जाता है. ‘नर्स: स्वास्थ्य के लिए विश्व का नेतृत्व करने की एक आवाज’ को इस वर्ष की थीम बनायी गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद