बिहार राज्य के मुंगेर जिले से अमन सक्सेना जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से एक मजदुर विकाश कुमार जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान विकाश कुमार जी ने बताया की वो काम करने के लिए हैदराबाद में रहते हैं। वहां पे उनको शुरुआती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही विकाश कुमार जी का कहना है कि जहां पर वो काम करते थे वहां के स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव किया जाता था। स्थानीय लोगों की अपेक्षा उनको काम वेतन दिया जाता था। विकाश कुमार जी का कहना है की यदि उनको अपने शहर में ही काम मिले तो वे बाहर काम करने नहीं जायेंगे। अमन सक्सेना जी के पूछे जाने पर विकाश कुमार जी ने बताया उनको बीमा नहीं करवाया है लेकिन उसके बारे में जानकारी है।