औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार

औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से घायल मनोज शाही और कौशल शाही दोनों भाई के बीच कई साल से चल रहा जमीनी विवाद आज जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट मनोज शाही लगाए गंभीर आरोप कौशल शाही के द्वारा मारपीट किया गया मनोज शाही के बेटा प्रभात कुमार बीच बचाव के लिए गए प्रभात कुमार के साथ भी हुआ मारपीट मनोज शाही प्रभात कुमार व कौशल शाही गंभीर रूप से तीनों घायल औराई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायल का चला उपचार वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने की थाने में शिकायत मामले की जात में जुटी प्रशासन

यह भावनाओं के आहत होने का दौर है पता नहीं चलता कब किसकी कौन सी भावना आहत हो जाए। इन खिलाड़ियों के ऐसा करने के पीछे का कारण एक बाहुबली नेता के सहयोगी का एक खेल संघ के अध्यक्ष पद पर चुना जाना। इससे पहले वह नेता ही बीते दशक भर से इस संघ को चला रहा था, उस पर नाबालिगों के यौन शौषण के आरोप हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है लेकिन इस जांच के क्या नतीजे होंगे उसको क्या सजा मिलेगी यह सब सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है । *------दोस्तों आपको क्या लगता है क्या हमारे देश के पहलवान जो यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वे अपनी जगह पर ठीक हैं या उनमें कुछ है जो उन्हें गलत साबित करता है, उन्हें किसी के हाथ का खिलौना बनाता है। हो सकता है कि आप इन दोनों में से किसी एक विचार से सहमत हों। वह विचार चाहे जो भी हो उसे कहिए, बोलिए, हमें बताइए, क्योंकि एक महान लोकतंत्र के लिए लोगों का बोलना ज़रूरी है

औराई थाना क्षेत्र के परम जी भर गांव में जमीनी विवाद लेकर देवर ने किया भाभी के साथ लाठी डंडे से वार जमकर मारपीट घायल महिला मंजू देवी का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार वही बेटा मनीष कुमार के द्वारा दिया गया

दरौदा थाना क्षेत्र की पूजा गांव में आपसी विभाग में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज को लेकर सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायल की लाज की गई की पहचान हो जाएगा निवासी हरिंदर सिंह के रूप में हुई है

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में छठ घाट के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापमारी का 318 लीटर बंटी बबली शराब के साथ दो कलाबादियों को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि गिरफ्तार का भविष्य थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी टिंकू बिन एवं र नमस्कार आप सुन रहे हैं मोबाइल वालरजय बिन है

दरौदा थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर कल जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि कल के लगने वाले जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर लोग पहुंचेंगे जहां पर पदाधिकारी द्वारा सारे मामले को देखते हुए उसकी उचित निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दी जाएगी

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित अपराधियों को पकड़ने को लेकर थाना क्षेत्र में छापमादी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर राजपुर तथा थाना क्षेत्र की अन्य जगहों पर अपराधी गतिविधियों में संलेख अपराधियों को पकड़ने को लेकर छपमारी की गई

रघुनाथपुर थाने की अंवादी मोड के पास में हार्डवेयर की दुकान के गोदाम में हुई चूड़ी के मामले में प्राथमिक इलाज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि ओम ट्रेडर्स नाम के दुकान में 12:30 लाख का रोड लोहा पाइप और पेंट यदि की चोरों ने चोरी कर ली थी इस मामले में हार्डवेयर दुकानदार सुनील कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया था इधर पुलिस इस घटना को लेकर जांच पड़ताल में छूट गई है

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पुजवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में रेखा प्राथमिक की दर्ज की गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्र की पुजवा गांव में 29 अक्टूबर की आपसी विवाद की घटना में मुखिया आपकी देवी के साथ सुभाष कुमारी देवी ने थाने में आवेदन देकर एक दर्जन से अधिक लोगों का पथराव फायरिंग करने का आरोप लगाया है इस मामले में उन्होंने गांव के गुरु चरण सोनी प्रकाश सोनी सत्यनारायण सोनी अजीत नारायण सोनी लाल बाबू सोनी नारायण सोनी आकाश एक दर्जन से अधिक लोगों को प्राथमिक की दर्ज की गई है वह स्थानीय प्रशासन इसलिए को मामले को लेकर जांच कर रहा है