औराई थाना क्षेत्र के इंग्लिशचक गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट घायल महिला चंचला देवी हिरिया देवी लगे गंभीर आरोप मुकेश साहनी और उसके परिजन के द्वारा जमीनी विवाद लेकर जमकर मारपीट किया गया सर पर लाठी डंडे से वार किया गया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए लाया गया घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार वही इस मामले को लेकर थाने में की शिकायत। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार

अहियापुर में रोज घटना घट रहा है कैमरा लगाने की आवश्यकता

औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से घायल मनोज शाही और कौशल शाही दोनों भाई के बीच कई साल से चल रहा जमीनी विवाद आज जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट मनोज शाही लगाए गंभीर आरोप कौशल शाही के द्वारा मारपीट किया गया मनोज शाही के बेटा प्रभात कुमार बीच बचाव के लिए गए प्रभात कुमार के साथ भी हुआ मारपीट मनोज शाही प्रभात कुमार व कौशल शाही गंभीर रूप से तीनों घायल औराई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायल का चला उपचार वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने की थाने में शिकायत मामले की जात में जुटी प्रशासन

दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा बांध किनारे का है जहां की लगभग 10 साल से बंद किनारे जीवन यापन कर रहे विस्थापित कई विस्थापित को अब तक पुनर्वास का लाभ नहीं मिला जिसको लेकर बंद किनारे ही अपना आशियाना बना कर जीवन यापन कर रहे थे

औराई थाना क्षेत्र के परम जी भर गांव में जमीनी विवाद लेकर देवर ने किया भाभी के साथ लाठी डंडे से वार जमकर मारपीट घायल महिला मंजू देवी का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार वही बेटा मनीष कुमार के द्वारा दिया गया

Transcript Unavailable.

वंदना जी ने महिला हिंसा पर अपना राय दिया।

अबैध तरीके से जमीन का हुआ दाखिल खारिज जिसको लेकर आवेदक परेशान सिविल कोर्ट में आवेदक ने किया केस फाइल अंचलाधिकारी अंचल आरो औराई कर्मचारियों पर मामला औराई थाना क्षेत्र का है जहां की मधुबन बेसी गांव निवासी रामानंद सिंह लगाए गंभीर आरोप अंचलाधिकारी अंचल आरो और कर्मचारियों के द्वारा अवैध तरीके से पैसा लेकर दूसरे के नाम से दाखिल खारिज कर दिए इस मामले को लेकर आवेदक ने कोर्ट में किया केस फाइल मामला दर्ज कराया औराई प्रखंड में यह चर्चा का विषय बना हुआ है

औराई ई थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का है जहां की अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया कोकिलवारा गांव निवासी आशा फैसिलेटर बिना कुमारी लगभग 45 वर्षीय औराई आ रही थी बिशनपुर में ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गया वहीं स्थानीय लोगों की मदद से औराई स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया