हां , अब हां , आत्म - विकास की कुछ चर्चा है , हमारे बच्चों के लिए , हमें यहाँ आंगनवाड़ी में अपने बच्चे के लिए पूरी व्यवस्था की आवश्यकता है । आप अपने आप को धन्यवाद ना इस्का नंबर दो नंबर अस्सी पास उनचास नौ बारिसु दो से शून्य शून्य डबल वन वन जी मुझसे अधिक मुझे अट्ठाईस लिखें धन्यवाद हाँ , उस उम्र से ऊपर वाले को मैंने सब कुछ दिया है , फिर वह व्यक्ति जिसने कॉल टेने समारोह कॉल को पूरा करते हुए फोन किया है । कृपया लाइन पर रहें जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसने आपकी कॉल को रोक दिया है कृपया लाइन पर रहें जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं उसने आपकी कॉल को रोक दिया है कृपया

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से जरीना खातून , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनका आयुषमान कार्ड नहीं बन रही है

नमस्ते , मेरा नाम नूराना खातून है और मैं रामपुर काशी से बोल रहा हूँ , कृपया मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है ।

ऑशमान का नमस्ते मेरा नाम मिश्रा खातून है और मैं रत्नवाली पचत बोल हूं । रामपुर काशी मेरा गाँव है और मेरे पास मेरा आश्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड नहीं है , मुझे इसके बारे में जानकारी चाहिए ।

औराई प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय व किसान भवन में आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन औराई प्रखंड के कई पंचायत से आई आंगनबाड़ी सेविका प्रशिक्षण में हुई सम्मिलित पर्यवेक्षक के द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण व महत्वपूर्ण जानकारी सेंटर पर बच्चों को किस तरह से जांच पड़ताल करना है पौष्टिक आहार बच्चों को देना है संबंधित विषय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

औराई स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर का किया गया आयोजन डॉक्टर प्रमोद व टीम उपस्थित रहे जांच टीम के द्वारा बालिका के बीच जांच पड़ताल किया गया हीमोग्लोबिन जांच हुआ कई तरह के जांच पड़ताल किया गया इस मौके पर शिक्षिका उपस्थिति रही कस्तूरबा गांधी के विद्यालय में रह रही छात्रा को किया गया जांच पड़ताल व स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया जाएगा विशेष जांच पड़ताल स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा डॉक्टर प्रमोद के द्वारा दिया गया जानकारी

औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.