13 मार्च को रोजगार मेला का आयोजन छपरा नियोजनालय में किया जाएगा

नमस्कार दोस्तों , आप मोबाइल वानी सुन रहे हैं और मैंने 21 फरवरी को श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला योजना कार्यालय , पश्चिम चंपारण , बेतिया के परिसर में एक नौकरी शिविर का आयोजन किया है । इस दिन ग्यारह बजे से चार बजे तक इच्छुक लाभार्थी नौकरी शिविर में रोजगार कार्यालय की नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना आवेदन और डेटा जमा कर सकते हैं । एन . सी . एस . पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा जिला योजना अधिकारी अंकित राज ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार राय के मार्गदर्शन में तालुका में रोजगार शिविर जिले में रोजगार के समान होंगे । एक मार्गदर्शन मेला आयोजित करके बेरोजगार युवाओं की बेटियों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है । इस संबंध में 21 फरवरी को जिला योजना कार्यालय , बेतिया के परिसर में एक नौकरी शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डिटेइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा तकनीशियन के पद पर काम करने के इच्छुक कुल बीस उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । एक लाख पचास हजार रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा । इस पद के लिए उम्मीदवारों को इंटर आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए । यह फरीदाबाद में इसका कार्यस्थल होगा ।

नमस्कार दोस्तों , आप मोबाइल बनी सुन रहे हैं और मैं घनश्याम भगत हूं , बिहार सरकार नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है । 22 फरवरी , 2024 को बेगुसराय में एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है । देश की कई बड़ी - बड़ी कंपनियाँ रोजगार मेले में आ रही हैं । उन्होंने बताया कि बेगुसराय जिला योजना अधिकारी राणा अमितेश ने इस बारे में जानकारी दी है । श्रम संसाधन विभाग , बिहार के निर्देश पर , जिला योजना कार्यालय , बेगुसराय एक जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है ।

Transcript Unavailable.

दरौदा प्रखंड के हर्षद पंचायत के पूर्वी हर्षल गांव में मां हादसा देवी के स्थान पर आज पूजा के साथ मिला ग्रामीणों के सहयोग से लगाया जाएगा बता दे कि वर्ष में दो बार सावन के महीने चैत के महीने में मां काली की पूजा होती है इस दिन भक्त तरीके से मंदिर को सजाया जाता है ग्रामीण जनता के सहयोग से मेला का आयोजन होता है मेला में तैरता के झूला खिलौना मिठाई की दुकान एवं उन दुकान लगाई जाती है इस मेल में दरौदा प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग पूजा पाठ एवं मेला देखने को लेकर आते हैं

Transcript Unavailable.

प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन लोक कलाकार सुनील कुमार

सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के सोहागरा स्थित प्रसिद्ध बाबाहंस नाथ मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को लेकर पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ रामबाबू बैठा तथा डीएसपी जितेंद्र पांडे ने किया। जिसमें थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सीओ शंभू नाथ राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पूजा समिति की बैठक में श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को लेकर विशेष चर्चा की गई।

कोरोना संक्रमण के कारण विगत 2 वर्षों से सोनपुर क्षेत्र में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन इस बार श्रावणी मेला का आयोजन होने की पूर्ण संभावना है इसके लेकर सोनपुर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है । इसी क्रम में मंगलवार को सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार व एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने पहलेजाघाट पहुंच कर श्रावणी मेले को लेकर पूरी तरह से तैयारी करने के लिए जनप्रतिनिधियों ,समाजसेवियों व पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने विभिन्न घाटों के निरीक्षण करने के दौरान कई दिशा निर्देश दिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोमवार अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के अध्यक्षता में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं क्षेत्र केे गणमान्य लोगो के साथ सोमवार को बैठक हुई । बैठक में मौजूद लोगो ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है इसलिए सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिया जाए कि वे अभिलंब श्रावणी मेला के लिए एक्शन प्लान तैयार करें । बैठक में एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य करने की जरूरत है । आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा,सुगम जलार्पण की व्यवस्था,जलार्पण के बाद वापस जाने की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा सके। एसडीओ ने यह भी कि व्यवस्था ऐसी हो कि जो भी पहलेजाघाट ,हरिहर नाथ मंदिर,कालीघाट सर्ध्यलु आए वह सुखद अनुभूति लेकर जाएं । एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में मौजूद लोगों के सुझाव पर कहां कि कांवरिया पथ में बालू बिछाव,पेयजल व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,सूचना केंद्र,साफ-सफाई,स्वास्थ्य व्यवस्था,वाहनों के पड़ाव स्थल,ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए इसके लिए अभी से प्लान बनाने व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात कही । बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर एवं गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर में गंगाजल चढ़ाया जाता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।