सोमवार अनुमंडल सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के अध्यक्षता में श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं क्षेत्र केे गणमान्य लोगो के साथ सोमवार को बैठक हुई । बैठक में मौजूद लोगो ने कहा कि श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है इसलिए सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिया जाए कि वे अभिलंब श्रावणी मेला के लिए एक्शन प्लान तैयार करें । बैठक में एसडीओ ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य करने की जरूरत है । आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा,सुगम जलार्पण की व्यवस्था,जलार्पण के बाद वापस जाने की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा सके। एसडीओ ने यह भी कि व्यवस्था ऐसी हो कि जो भी पहलेजाघाट ,हरिहर नाथ मंदिर,कालीघाट सर्ध्यलु आए वह सुखद अनुभूति लेकर जाएं । एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में मौजूद लोगों के सुझाव पर कहां कि कांवरिया पथ में बालू बिछाव,पेयजल व्यवस्था,शौचालय व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,सूचना केंद्र,साफ-सफाई,स्वास्थ्य व्यवस्था,वाहनों के पड़ाव स्थल,ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए इसके लिए अभी से प्लान बनाने व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने की बात कही । बता दें कि पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहर नाथ मंदिर सोनपुर एवं गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर में गंगाजल चढ़ाया जाता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।