राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम (आरबीएसके) के जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को बीमारियों से उबाभारने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें जिलेभर में लगातार प्रयासरत है। आरबीएसके की टीम जिले भर में अभियान चलाकर ऐसे बच्चों को चयनित करती है। इसी के तहत इन बच्चों का इलाज अहमदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में दर्जनों बच्चों का योजना के तहत दिल का इलाज करवाकर उसे स्वस्थ जीवन जीने का हक दिया गया। 28 मार्च को पटना में की गई स्क्रीनिंग में इन बच्चों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि आरबीएसके की पूरी टीम लगातार काम कर रही है। 17 ब्लॉक में 22 टीम काम कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

लालगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में गुरुवार को सांझा प्रयास नेटवर्क एवं औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र की ओर से सुरक्षित गर्भ समापन कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी दीदी को जानकारियाँ दी गईं। आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के रिसर्च एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर राम कृष्णा ने विशेष श्रेणी की महिलाओं के गर्भ समापन की अवधि 20 से 24 सप्ताह तक बढ़ाये गए संशोधित कानून के बारे में बताया। बताया गया कि 1971 से पूर्व किसी भी प्रकार का गर्भ समापन अवैध माना जाता था। गर्भ समापन के लिए बड़ी कठिनाइयां होती थी। अनेक तरह के घरेलू उपायों से गर्भ समापन करने की प्रक्रिया में महिलाओं की मृत्यु हो जाती थी। जिसे रोकने के लिए 1971 में एमटीपी एक्ट बना। इसके बाद से सुरक्षित गर्भ समापन की प्रक्रिया शुरू हुई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के काँटी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सहिस्ता ने बताया की जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है।गुरुवार को भी जिले में महा अभियान चलाकर ग्राम पंचायत,शहरी क्षेत्र के साथ स्कूलों में भी टीका लगाया गया। सत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर यह महा अभियान चलाया गया। जिसमे अब तक छूटे हुए लाभार्थिओं का टीकाकरण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कालाजार को जड़ से समाप्त करने के लिए जिले में लगातार प्रयास हो रहे हैं। गुरुवार से उच्च प्राथमिकता वाले जिले के पांच प्रखण्डों (डुमरा, बाजपट्टी, बोखड़ा, रून्नीसैदपुर और सुरसंड) के 12 अति प्रभावित गाँवों में घर-घर कालाजार रोगी खोज कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया। जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि  यह अभियान इन प्रखंडों में पांच अगस्त तक चलेगा। कार्य योजनानुसार कुल 17 हजार 781 घरों में मे जाकर कालाजार / पीकेडीएल के लक्षण वाले सम्भावित रोगियों की खोज होगी। इस कार्य के लिए 75 आशा कार्यकर्ता और 14 आशा फेसिलिटेटर को लगाया गया है। डॉ. यादव ने कहा कि कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को जिले में वर्ष 2018 में ही प्राप्त कर लिया गया और अब जिले में हम शून्य कालाजार की ओर बढ़ रहे हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब जिले की सभी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की ऑनलाइन  ट्रैकिंग होगी। इसके लिए जिले में 15 अगस्त तक सभी गर्भवतियों का मां ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। फिलहाल इसकी शुरुआत मड़वन ब्लॉक से की गयी है। जिसमें पांच सौ गर्भवती महिलाओं की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो रही है। इसमें उनके प्रसव पूर्व जांच में हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर तथा अन्य स्वास्थ्य जानकारियां  फीड रहेगीं।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक परिवार नियोजन के रिकॉर्ड 2116  ऑपरेशन कर फिर नया कीर्तिमान बनाया है। वर्ष 2020 में भी डॉ सुनील ने परिवार नियोजन से संबंधित 1780 ऑपरेशन किए थे। उन्होंने यह उपलब्धि कोविड काल के बावजूद हासिल की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार बुधवार को हाजीपुर दौरे पर थे। जहां परिसदन में उन्होंने जिलाधिकारी यशपाल मीणा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान श्री कुमार ने जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों, कोविड एवं नियमित टीकाकरण, टीबी व परिवार नियोजन सहित अन्य पहलुओं का हाल जाना। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि उन्होंने प्रीकॉशन डोज को बढ़ाने को लेकर प्रयास तेज करने का निर्देश दिया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

डॉ राजेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोगियों के स्व उपचार प्रबंधन के लिए किट भी दिया जाएगा। यह किट फोर्थ स्टेज के फाइलेरिया रोगियों के लिए होती है। जिसके प्रबंधन से वह अपने रोग को और प्रसारित होने से रोकेंगे। इस अवसर पर  सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की  जिला समन्वयक नीतू कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महाअभियान में टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा।जिले में अभी तक लगा 40 लाख 25 हजार 927 लोगों को कोविड का टीका। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।