वैशाली के बिदुपुर से अपहृत किये गये एक बच्चे का शव कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के कांटी कोठिया मन से मिला। इसकी जानकारी एएसपी पश्चमी सैयद इमरान मसूद ने देते हुए बताया कि वैशाली के विदुपुर पुलिस ने कांटी पुलिस के सहयोग से कांटी कोठिया मन से एक बच्चे की शव बरामद की । उन्होंने बताया कि विदुपुर पुलिस की गिरफ्त में आए अपहर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर शव कांटी कोठिया मन में फेंकने की बात बताई जिसके निशानदेही पर विदुपुर पुलिस ने गिरफ्त में आए अपहर्ताओं के साथ कांटी पहुँचकर शव को बरामद की। वैशाली के विदुपुर पुलिस के साथ कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुंदन कुमार, दरोगा गिरजानंद पाठक व कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेजा। मृतक बच्चे की पहचान सत्यम महतो उम्र लगभग 8 वर्ष पिता रामानंद महतो के रूप में हुई है। बिदुपुर पुलिस व कांटी पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कुशी निवासी समाजसेवी राकेश ठाकुर के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व मंत्री अजीत कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उनकी तस्वीर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कांटी में लगे विभिन्न दलों के पोस्टर व बैनर को हटाने का अभियान प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है। शनिवार को नगर पंचायत में लगे विभिन्न चौक चौराहों से नगर पंचायत कर्मियों ने पोस्टर व बैनर को हटाया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांटी प्रखंड में निर्वाचन कोषांगों का गठन किया है। बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उमा भारती बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर 11 कोषांगों का गठन किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इलाके में लगातार हो रही बरसात से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा जल जमाव कोल्हुआ पैगम्बरपुर व दामोदरपुर पंचायत में है। कोल्हुआ के गांधी नगर, बसंत बिहार,सत्संग नगर,बजरंग विहार,अशोक बिहार,बैरिया महतो टोला,अयाची ग्राम,बैरिया श्रीवास्तव टोला,आदर्श ग्राम समेत वार्ड छह, आठ,नौ में हजारों की आबादी जल जमाव से त्रस्त है। मुखिया गीता देवी ने बताया कि डीएम से जल निकासी के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। कांटी नगर पंचायत के कई वार्डों में जल जमाव हो गया है। सफाई एजेंसी की शिथिलता के कारण अधिकतर नाले जाम हैं। नगर पंचायत अंतर्गत पीएचसी परिसर में लगभग दो फीट पानी भरा हुआ है। जिससे चिकित्सको, स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को मुश्किल हो रही है। वार्ड तीन,चार,सात,आठ,12 समेत अन्य वार्डों में कई घरों में पानी घुस गया है। जिससे लोग परेशान हैं। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णभूषण कुमार ने बताया कि जल निकासी का कार्य लगातार कराया जा रहा है।

पिछले पांच साल में कांटी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे छूट गया है। इसबार जनता बहरूपियों के झांसे में नही आने वाली है। जनता सुखदुख में हमेशा साथ देने वाले प्रतिनिधि को सेवा का मौका देगी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने लसगरीपुर, सादतपुर व कोल्हुआ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कांटी को विकास कार्यो के मामले में अव्वल रखा था। हरेक हाल में वे कांटी की जनता के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान अजीत ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से जुट जाने की अपील की। अध्यक्षता इंद्रमोहन झा ने की। मौके पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से अजीत कुमार का स्वागत किया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कांटी। नवपदस्थापित बीईओ अरविंद कुमार ने गुरुवार को बीआरसी में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व कर्मियों के सहयोग से प्रखंड में शैक्षणिक गतिविधियों को चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा। इस दौरान बीआरपी देवानंद,श्रीकांत राय,रामजनम भगत समेत सीआरसीसी व शिक्षक संघ के नेताओं ने नए बीईओ का स्वागत किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कांटी प्रखंड प्रमुख मुकेश पाण्डेय की पहल पर अंचलाधिकारी ने हरचंदा पंचायत के सूरतपुर निवासी स्वर्गीय परमेश्वर पासवान की पत्नी को चार लाख रुपये का चेक दिया। परमेश्वर की मृत्यु पोखर में डूबने के कारण हो गई थी। चेक देने के मौके पर हरचंदा पंचायत की मुखिय साजदा खातून, सरपंच राम अयोध्या ठाकुर ,पंचायत समिति सदस्य सह अध्यक्ष पंचायत समिति संघ माननीय दिनकर सिंह , हल्का कर्मचारी ठाकुर , पूर्व वार्ड सदस्य सुबोध सिंह ,पूर्व वार्ड सदस्य रूदल पासवान भी थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कांटी पुलिस ने कमरुद्दीन उर्फ मकड़ा ग्राम बसतपुर शेरना कांटी थाना निवासी व रामनाथ सहनी ग्राम राजेपुर पूर्वी चंपारण निवासी को एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस एवं आठ सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एएसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। कांटी पुलिस की छापेमारी टीम में कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुंदन कुमार, दरोगा रामनाथ प्रसाद समेत कांटी पुलिस के जवान शामिल थे।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती कांटी में नूतन साहित्यकार परिषद के तत्वावधान में को मनाई गई। परिषद के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि दिनकर की कविताओं में एक तरफ वीरता, आक्रोश व क्रांति दिखती है वहीं दूसरी ओर मानवतावाद व कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति भी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।