मुजफ्फरपुर : कोरोना के कारण निरंतर अंतराल पर हो रहे लॉकडाउन के मद्देनजर आंगनबाड़ी केन्द्र बंद चल रहे हैं, जिससे बच्चों को इन केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार को सुनिश्चित करने में सरकार की चुनौतियाँ बढ़ी है. लेकिन ऐसे मुश्किल दौर में मुस्तफापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 173 की सोनी कुमारी इन चुनौतियों को आसान बनाने में पूर्ण सहयोग कर रही है. सोनी ने लॉकडाउन होने के बावजूद भी बच्चों के पोषाहार वितरण को रुकने नहीं दिया. वह जून के पहले तक घर-घर जाकर बच्चों को राशन पहुंचाती थीं ताकि उन्हें बेहतर पोषण मिल सके. जून से राशन की राशि सीधे बच्चों के अभिभावक के खातों में जाने लगी है। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें।