गृह भ्रमण के दौरान लोगों की भ्रांतियों को दूर किया - मंझौलिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदास्थापित हैं एएनएम सारिका मुजफ्फरपुर । 14 जुलाई : जब मन में काम के प्रति समर्पण हो। कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। देश से बेइंतहा प्यार हो, तब कुछ भी कर गुजरना मुशि्कल नहीं। ऐसे की जज्बों के साथ मीनापुर प्रखंड के मंझौलिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम सारिका कोरोना से अपने क्षेत्र के लिए लड़ रही हैं। वह अपने काम के प्रति कुछ इस तरह समर्पित हैं कि असमाजिक तत्वों की धमकियां भी उनके हौसले को तोड़ नहीं सकी। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो सुनें।