तरैया में क्वारंटाइन सेंटर बेहाल, प्रवासियों ने जमकर काटा बवाल सारण जिले के तरैया प्रखंड के नन्दनपुर बाजार पर रविवार को क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे दर्जनों प्रवासी कामगारों ने तरैया मढ़ौरा एसएच 73 सड़क को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि उन्हें समय से नास्ता व भोजन नहीं मिल रहा है। भोजन व नास्ता लेट से मिलता है वह भी घटिया किस्म का। क्वॉरेंटाइन मजदूरों ने आज सुबह मिले नाश्ता का पैकेट दिखाते हुए कहा कि सूजी के बदले आटा का हलवा दिया गया है। वह भी कच्चा ही है जिसको खाने से हम लोगों का पेट खराब हो जा रहा है। प्रवासियों ने कहा कि इतना ही नहीं उन्हें अब तक साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया है। एक ही कमरे में अधिक लोगों को रखा गया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। इसके अलावे और कई समस्या को लेकर प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए और बांस बल्ला से जाम कर दिया। नेपाल सिंह उच्च विद्यालय गवन्द्री तथा मध्य विद्यालय नंदनपुर पर बने क्वारंटाइन सेंटर के दर्जनों प्रवासी कामगार सड़क पर हो हल्ला करने लगे। सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस पहुंची और कामगारों को समझा रही थी तब तक तरैया बीडीओ राकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी वीरेंद्र मोहन मौके पर पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को समझा-बुझाकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा। तरैया सीओ वीरेंद्र मोहन ने कामगारों को शीघ्र साबुन व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। समय से भोजन उपलब्ध कराने तथा स्वादिष्ट भोजन देने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। तब जाकर कामगार करीब एक घंटे के बाद सड़क से हटे व यातायात बहाल हो सका।