संपूर्ण देश में महाराष्ट्र मैं पैटर्न के बाद दूसरा एक न सृष्टि मेला मध्य प्रदेश में पांढुर्णा जिले के सौंसर तहसील स्थित ग्राम रामाकोना में लगता है। ग्राम में धार्मिक, सामाजिक संगठनों की ओर से मेले की तैयारीयां की जा रही है। इसी कड़ी में पैठनतूल्य श्री तीर्थ क्षेत्र संत लीलामृत घाट कन्हान नदी स्थित शांति बम्ह एकनाथ महाराज मंदिर में एकनाथ षष्ठी एवं कन्हान नदी महोत्सव को लेकर आयोजन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हूई । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मेले का आगाज:बम बम बोले हर हर महादेव से गुंजायमान हुआ कोयलांचल भारी भरकम त्रिशूल लेकर पहुच रहे शिवभक्त
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
एकनाथ षष्ठी मेला व हरिनाम संकीर्तन सप्ताह की तैयारियां शुरू ------------------------------------- देश में महाराष्ट्र पैठन के बाद मात्र दुसरा षष्ठी मेला मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौसर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामाकोना में लगता है ।मेले में आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में मंदिर देवस्थान समइऊकई बैठक संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया की अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह 25 मार्च से सुरु होगा । ज्ञात हो की विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में परंपरानुसार रंग पंचमी से अष्टमी तक शांति बम्ह एकनाथ महाराज षष्ठी महोत्सव का आयोजन होता है । इसी मेले के अंतर्गत अंखड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन भी संपन्न होगा । मंदिर सरभराहकार हभप गोपाल महाराज खंडाईत ने बताया की प्रतिवर्ष की पंरपरा नुसार सभी आयोजन संपन्न होंगे । बैठक में भाऊराव चौधरी, चिंतामन गाढवे,कृष्णा जी चौरागडे,डॉ. गुलाबराव पांडे, ग्रामवासी एवं मंदिर देवस्थान समिति के सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा में संपन्न श्रीअन्न प्रोत्साहन मेला 2024 में किसानों ने की बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक सहभागिता
महादेव मेला पचमढ़ी भूरा भगत के लिए किराया हुआ निर्धारित, ज्यादा वसुली तो होंगी कार्यवाही
मोटे अनाजों को मिलेगा देशी जायका, मिलेट पर् प्रोत्साहन मेला आज
छत्रपति शिवाजी जयंती पर शौर्य दौड़ आज
श्रीअन्न प्रोत्साहन सह कृषि मेला की तिथि में आंशिक परिवर्तन ====================================================== नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट छिंदवाडा के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित श्रीअन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला के आयोजन की तिथि में अपरिहार्य कारणों से आंशिक परिवर्तन किया गया है। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अब यह श्रीअन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला 19 व 20 फरवरी 2024 के स्थान पर आगामी 21 व 22 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट छिंदवाडा के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित किया गया है। मेले के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से संशोधित तिथि के अनुसार मेले में सहभागिता का अनुरोध किया है ।