पांढुर्णा जिले के सौसर विकास खंड में ग्राम पंचायत उटेकाटा से लगी टेकडी पर महाशिवरात्रि पर ग्राम वासियों द्वारा विशेष पुजा पाठ का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित किया जाता है। हर हर महादेव बम बम भोले की आवाज से उटेकाटा क्षेत्र में गुंजायमान होता है । यह ग्राम रामाकोना सवरणी पर रामाकोना से छः किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं ।इस मंदिर की यह विशेषता है की यह उत्तर वाहिनी शोभना नदी के तट पर टेकडी है और टेकडी पर स्वयंभू पिंड है । नज़दीक ही पत्थर पर रख सर्प की आकृति बनी है तो ठीक मंदिर के सामने एक पत्थर में गुफानुमा आकृति है जो क्षेत्र में गुप्तेश्वर महादेव के नाम से जानी जाती है । इस टेकडी पर स्थित स्वयंभू पिंड देवस्थान पर शिव के दर्शन हेतु क्षेत्र विविध ग्रामों से श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है ।

Transcript Unavailable.

बीते सप्ताह हमने विवाह में कुरितीयां और परपंराओं पर बात की थी। इसे आगे बढ़ाते हुए इस सप्ताह सत्यशोधक विवाह क्या है, और क्या इसे कानूनी मान्यता है, वर्तमान में समाज में इस की आवश्यकता क्यों हैं पर बात करेंगे। भारत में देश आजाद होने के आठ साल बाद 18 मई 1955 को हिंदू विवाह काननू लाया गया था। इस कानून में विवाह योग्य भावी वर वधु इनके बीच होने वाला एक करार कहा गया था। इस के पूर्व डेढ सौं वर्ष पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले ने विवाह की परिभाषा में कबुलायत शब्द का उपयोग किया गया था और सत्येशोधक विवाह पद्यति की शुरूआत की गई थी।

Transcript Unavailable.

प्रतिमाह माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत का गायन किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुईं। कलेक्ट्रेट प्रांगण में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र-गान 'जन गण मन' एवं राष्ट्र-गीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.