गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू आलू के फसल में लगने वाला झुलसा रोग का उपचार की जानकारी दे रहे हैं ।

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिले के ग्राम खापामिट्ठे में मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, मिट्टी को कैसे संरक्षित रखा जाए की जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव के कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी, मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास द्वारा विस्तृत रूप से दी गई । साथ ही किसानों को समझाइश देते हुये अपील की गई कि किसान अपनी मिट्टी का परीक्षण कराये एवं मृदा परीक्षण रिपोर्ट की अनुसंशा के अनुसार ही मिट्टी में संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें। इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में भी बताया गया एवं ड्रोन द्वारा जीवामृत का प्रदर्शन कर दिखाया गया।

नाबार्ड की सीजीएम श्रीमती सी.सरस्वती की अध्यक्षता में नाबार्ड की प्रदेश स्तरीय संरचनात्मक बैठक विकासखंड तामिया में आयोजित हुई। इस बैठक में प्रदेश के समस्त जिलो के डीडीएमएस उपस्थित थे । बैठक में सहायक कृषि यंत्री छिंदवाड़ा द्वारा नरवाई प्रबंधन विषय पर सभी डीडीएमएस से परिचर्चा एवं कार्यशाला की गई। सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल ने सभी अधिकारियों को नरवाई जलाने के दुष्परिणाम एवं नरवाई प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों से अवगत कराते हुए जिले में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में नरवाई प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए सकारात्मक प्रयासों से अवगत कराया।

जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के उन्नतशील किसान श्री राहुल देशमुख द्वारा संचालित राहुल हाइटेक नर्सरी जिले में आधुनिक खेती का मजबूत उदाहरण बन रही है। नर्सरी में अत्याधुनिक ग्राफ्टिंग सिस्टम, पौध तैयार करने की तकनीक और हाई-टेक मशीनों की वजह से यहां तैयार हो रहे पौधे अपनी गुणवत्ता के लिए दूर–दूर तक प्रसिद्ध हो रहे हैं। नर्सरी का ढांचा, कार्यप्रणाली और उन्नत तकनीक देखकर किसान और विशेषज्ञ सभी प्रभावित हो रहे हैं।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू आलू के फसल में लगने वाला झुलसा रोग के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

जिले में जल प्रबंधन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मान सांसद विवेक बंटी साहू जी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।श्री दुबे ने बैठक में कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी समय पर मिले संबंधित विभाग नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक खेत तक पानी सुचारू रूप से पहुँच सके ।

क्षेत्र में किसानों की बेहतरी व आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति चौरई द्वारा किसान संगोष्ठी के आयोजन में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सहभागिता कर सहकारी कृषि रसायन दुकान का शुभारंभ किया ।

सही दवा सही दाम उद्देश्य को लेकर बहुउद्देशीय सेवा सहकारिता समिति मर्यादित चौरई कार्यालय में आज सहकारी कृषि रसायन केंद्र का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ अवसर पर किसान संगोष्ठी का भी किया गया आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इफको केंद्र एवं बैंक के अधिकारी चौरई सेवा सहकारिता समिति के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी का उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।