जिले में जल प्रबंधन एवं सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मान सांसद विवेक बंटी साहू जी व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।श्री दुबे ने बैठक में कहा कि रबी सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी समय पर मिले संबंधित विभाग नहरों की सफाई, मरम्मत और जल प्रवाह की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक खेत तक पानी सुचारू रूप से पहुँच सके ।
क्षेत्र में किसानों की बेहतरी व आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी समिति चौरई द्वारा किसान संगोष्ठी के आयोजन में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सहभागिता कर सहकारी कृषि रसायन दुकान का शुभारंभ किया ।
सही दवा सही दाम उद्देश्य को लेकर बहुउद्देशीय सेवा सहकारिता समिति मर्यादित चौरई कार्यालय में आज सहकारी कृषि रसायन केंद्र का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ अवसर पर किसान संगोष्ठी का भी किया गया आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इफको केंद्र एवं बैंक के अधिकारी चौरई सेवा सहकारिता समिति के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी का उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू हरा मिर्च में लगने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू धान की फसल में लगने वाला कंडवा रोग के उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू धान का पत्ता सफ़ेद होने पर क्या उपाए करना चाहिए इस बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैंगन के पौधों एवं फलों में लगने वाले रोग और कीटाणु से बचाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैगन का पौधा रोपाई करते समय ध्यान रखने वाली बातों की जानकारी दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू बैंगन की नर्सरी को रोग एवं किट से बचाने की जानकारी दे रहे हैं।
