Transcript Unavailable.

नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर अभिषेक व ध्वज परिवर्तन प्रतिवर्षानुसार आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सपना सुभाष कलम्बे के हाथों अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक एवं मंदिर में लगे पुराने ध्वजों को बदलकर नये ध्वज लगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष रामराव ब्रम्हे, पूर्व अध्यक्ष डॉ गोपाल वंजारी, सचिव वैद्य गुरुजी, कोषाध्यक्ष नाना वैद्य, सांसद प्रतिनिधि सुभाष कलंबे एवं गायत्री परिवार के रामेश्वर सदारंग, तुकाराम तांदुलकर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. ज्ञातव्य हो कि, कल से हिन्दी पंचांग के अनुसार श्रावण मास आरंभ हो रहा हैं. श्रावण मास पर प्रतिदिन चार पालियों में अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक होगा. शुक्रवार 26 जुलाई से शनिवार 3 अगस्त तक कथाव्यास राजूल पाण्डेय आचार्य ( अम्बामाई बड़ा महादेव, पचमढ़ी) इनके मुखारविंद से नौ दिवसीय भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा होगी जिसमें प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक कथा प्रवचन होगा. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है।

प्रमुख सचिव वित्त एवं प्रभारी सचिव छिंदवाड़ा डॉ मनोज गोविल की अध्यक्षता में आज 15 /7/2019 को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में मेडिकल कॉलेज की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई उन्होंने मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया बैठक में कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर वरद मूर्ति मिश्रा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जीवन शेट्टी एसडीएम अतुलसिह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस गोगिया पीआईयू के संभागीय इंजीनियरिंग अरविंद सिंग और मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के चिकित्सक और अन्य चिकित्सक तथा सबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

मध्य प्रदेश राज्य के सौंसर जिले से अक्षित ने छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर यह बताया कि एकमात्र रेवनाथ चौरे पार्क आज अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा हैं। इस पार्क की ओर नगर प्रशासन का दुर्लक्ष प्रतीत हो रहा हैं। वैसे भी यह पार्क नगर का एकमात्र पार्क हैं। जहां नगर के सभ्य नागरिक यहाँ सुबह शाम सैर करने आते थे। यह पार्क नगर में शांति के प्रतीक हेतु प्रचलित था परंतु वर्तमान में यह अपनी दयनीय स्थिति के लिए नगर में चर्चित हैं। सौंसर नगर में वैसे भी इस पार्क के अलावा एक भी पार्क नही हैं जहाँ आमजन सैर करने जा सके। इस पार्क में कुछ वर्षों पूर्व नगर के संभ्रात परिवार, युवा छोटे बच्चो के साथ साथ नगर की महिलाएं पार्क में सैर करने आते थे। नगर प्रशासन द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के पूर्व इस पार्क की दशा में कुछ सुधार किया गया था। परंतु जैसे ही निकाय चुनाव सम्पन्न हुए इस पार्क की ओर नगर प्रशासन द्वारा ध्यान देना बंद कर दिया गया। वर्तमान में यह पार्क असामाजिक तत्वों का ठिया बन गया हैं। इस पार्क में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोग आसानी से नज़र आते हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से यहाँ नगर के सभ्य लोगो का आना बंद हो चुका है। साथ ही यहाँ पर रात में बत्ती बंद रहने से असामाजिक तत्वों की धमाचौकड़ी से आसपास के लोग परेशान होते हैं। रेवनाथ चौरे पार्क की ट्रेन वर्तमान में बंद है। यह ट्रेन छोटे बच्चो का मनोरंजन करती थी। जिसमे बैठकर छोटे बच्चे पार्क का पूरा चक्कर लगाकर आनंदित होते थे। परंतु ट्रैन के बंद हो जाने से यहाँ बच्चो का मोहभंग हो चुका है। ट्रैन की पटरियां भी उखड़ चुकी हैं । साथ ही ट्रेन के पुर्जे भी अज्ञात लोगों ने कही गायब कर दिए हैं। जिससे ट्रैन का अब पुनः चलना तो मुश्किल दिख रहा है। नगर प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा हैं जिससे यह पार्क अब धीरे धीरे जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पहुँच गया हैं। यहाँ पेड़ पौधे देख रेख के अभाव में सुख चुके हैं और यहाँ बच्चो के मनोरंजन के झूले खिलोने जीर्ण शीर्ण होकर अपने स्वरूप को खो चुके हैं। नगर प्रशासन द्वारा यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह पार्क अपने स्वरूप को खोता चले जाएगा।

:-सरकार ने वर्ष 2019-20 की खरीफ फसल के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि की। :-संसद में आज आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी। :-महाराष्ट्र सरकार ने रत्नागिरि जिले के तिवरे बांध में आई दरार की जांच के लिए विशेष दल बनाने की घोषणा की। :-ओडिसा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथयात्रा शुरू। :-विश्वकप क्रिकेट में न्यूजीलैंड को 119 रन से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा।

सौसर एस डीएम ने संभाला पदभार ।

- राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्‍त सत्र को सम्‍बोधित किया। कहा-सरकार का जोर ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने पर। कृषि क्षेत्र की उत्‍पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। - राष्‍ट्रपति ने कहा-सरकार जल्‍द ही नयी औद्योगिक नीति लायेगी। - तेलुगुदेशम पार्टी के चार राज्‍यसभा सदस्‍य भाजपा में शामिल। - हिमाचल प्रदेश में कुल्‍लू जिले में एक बस के खडड में गिरने से 25 लोग मारे गए। - आज भारत समेत दुनिया भर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । योग को प्रोत्‍साहन देने और उसके विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्‍कार की घोषणा। - आई सी सी क्रिकेट विश्‍वकप में नाटिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया

छिन्दवाडा यूनिवर्सिटी का गजट नोटिफिकेशन जारी छिन्दवाडा, सिवनी,बालाघाट एवं बैतुल जिले होगे शामिल

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने दोबारा तीन तलाक विधेयक के प्रारूप को मंजूरी दी। संसद के आगामी बजट सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा। सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। केन्‍द्र ने चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए गुजरात और देश के अन्‍य भागों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। गुजरात में एक लाख 20 हजार से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया। दीव में अब तक आठ हजार घरों को खाली कराया गया। भारतीय तटरक्षक बल, सेना, नौसेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया। अंग्रेजी के जाने-माने लेखक अमिताभ घोष को वर्ष 2018 के ज्ञानपीठ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से रौंदा, वार्नर ने जड़ा शतक

Transcript Unavailable.