कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन द्वारा आज छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम भुतेरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं ग्रामवासियों की समस्या सुनी गईं। जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, जिसके सुधार के लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया।कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के संबंध कलेक्टर को अवगत कराया, जिसके लिए मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी पेयजल की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए ।