सांवरी वनपरिक्षेत्र के ग्राम मानकादेही खुर्द में 30 नग सागौन के अवैध लट्ठे पकड़ाए। वन परिक्षेत्र सांवरी के वृत्त गांगीवाड़ा के स्टाफ को मुखबिर द्वारा प्रदाय सूचना पर वनपरिक्षेत्र सांवरी की टीम द्वारा मंतोष पिता मकरंद विश्वकर्मा साकिन मानकादेही खुर्द के घर के पीछे छापा मारा गया। जिसमें 30 नग अवैध सागौन के लट्ठे प्राप्त हुए। जो कि सलीम पिता जुम्मन खान साकिन मानकदेहीखुर्द ने अपने निजी खेत से कटवाकर मंतोष विश्वकर्मा, मानकादेही खुर्द के घर काटकर निजी उपयोग के लिये स्टाक किया था। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया तथा जप्त माल परिक्षेत्र सहायक गांगीवाड़ा के सुपुर्द में दिया गया।