लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परासिया के कार्यपालन यंत्री द्वारा विकासखण्ड तामिया में संचालित नल-जल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्रामीणों से संवाद कर जल उपलब्धता एवं नल कनेक्शन की स्थिति जाँची गई। ग्राम तेंदनी ढाना में पाइपलाइन बिछाने के कार्य की गुणवत्ता व सामग्री का परीक्षण किया गया। पाइपलाइन ट्रेंच, जॉइंटिंग तथा एचडीपीई पाइप सामग्री का भी भौतिक सत्यापन किया गया। ग्राम जोगीमुआर में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय टंकी का निरीक्षण कर शेष कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। चिमटीपुर में योजना पर ग्रामीणों से फीडबैक प्राप्त हुआ, जिसमें घर-घर जल उपलब्धता को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
