शासकीय पी.एम. श्री कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँद में मंगलवार को टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस. बघेल रहे, जबकि अध्यक्षता नगर परिषद चाँद के अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल ने की। इस अवसर पर सोसायटी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए मुख्य अतिथि डीईओ श्री बघेल को "गुरु वशिष्ठ सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया।डीईओ श्री बघेल ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “शिक्षा में क्रमित और सतत मेहनत ही आपके सपनों को पंख लगाकर आपको मंज़िल प्रदान करती है।” उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों का उल्लेख करते हुए टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
