अन्नदाता अपने अधिकार के लिए सड़कों में चक्काजाम करते नजर आ रहे है। दरअसल शुक्रवार को चौरई के समीप मूंग खरीदी केंद्र बना कृपांशु वेयर हाउस बरेलीपार में वेयरहाउस संचालक के खिलाफ मूंग लेकर आए किसानों ने मोर्चा खोल दिया सड़कों में आकर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने बताया कि सर्वेयर एवं अन्य अधिकारियों ने मूंग लेने के लिए बोल दिया परंतु वेयरहाउस संचालक मनमानी कर रहा है मूंग लेने से मना कर रहा है।जिसके बाद घंटों संबंधित अधिकारी नहीं आए, जिसके बाद आखिरकार तहसीलदार प्रीति पटेल एवं थाना प्रभारी गणपत उईके ने समझाइश दी एवं जिले से संबंधित अधिकारी को बुलवाकर समस्या का समाधान किया एवं चक्काजाम हटवाया।