**है ज़िद जीतने की तो कोई हरा नहीं सकता** सविता ठाकुर **आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का हुआ आयोजन** उपरोक्त बातें मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन द्वारा चौरई जनपद पंचायत सभागृह में सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन उपरांत कहा मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन चौरई परियोजना के समस्त स्टाफ एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में 2024 में सेवानिवृत्ति हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को विदाई देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन व सेवानिवृत्ति स्टाफ के उद्बोधन के साथ प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बिटिया अमि श्री का पुष्प माला से स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्य अनुभव संगठन में साझा किया जिसमें सारे सेवानिवृत्ति और वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भावुक हो गई जिसे गीत एवं कविताओं के माध्यम से फिर से नया जोश भरा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनम वर्मा ने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कहां की विदाई तो एक शब्द है हर अंतिम पड़ाव नवसृजन करता है आपके अथक प्रयासों से जो कार्य किए गए हैं वे बुलाए नहीं जा सकते अपने देश और समाज को अपना सारा जीवन दिया है अब समय है परिवार एवं स्वयं को समय देने का इसीलिए प्रसन्न रहें साथ ही परियोजना अधिकारी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा यह जो नवाचार किया गया है यह सराहनीय है इस प्रकार की पहल से सेवानिवृत्ति हर बार प्रदान की जाए जिससे एक गरिमा मय माहौल निर्मित होगा इस प्रकार के आयोजन सेवानिवृत्ति के समय हर बार आयोजित किए जाएंगे ** कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बिटिया अमिश्री एवं भावुक नम आंखें आकर्षण का केंद्र रहे ** कार्यक्रम में समस्त सेक्टर सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं मैं अपना सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की जिला अध्यक्ष सविता ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा श्रीमती मनीषा कुंड सुख धनिया श्रीमती आशा श्रीमती अंजू लता श्रीमती सुषमा श्रीमती मालती श्रीमती नेहा श्रीमती जुलेखा श्रीमती निर्मला श्रीमती उषा श्रीमती निर्मला आदि उपस्थित रही