लापरवाही और उदासीनता बरतने पर एक छात्रावास अधीक्षिका/माध्यमिक शिक्षिका निलंबित =================================================== सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जिले के विकासखंड परासिया के नगर न्यूटन चिखली के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका एवं माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती गीता डेहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधि में छात्रावास अधीक्षिका एवं माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती डेहरिया का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्रवाई छात्रावास अधीक्षिका एवं माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती डेहरिया के विरूध्द छात्राओं से छात्रावास परिसर की साफ-सफाई कराने, मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने व डराने धमकाने की शिकायत मिलने पर इस शिकायत की जांच तहसीलदार उमरेठ, परियोजना अधिकारी परासिया और जनजातीय कार्य विभाग के 2 क्षेत्र संयोजकों की गठित की गई टीम के जांच प्रतिवेदन में शिकायत सत्य प्रतिवेदित करने और संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में की गई है ।