मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 5 से 10 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में मंत्रीगण, विधायकगण, राज्य स्तरीय अधिकारियों, समस्त कमिश्नर, कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत एवं संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक ली । इस दौरान कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री के.सी.बोपचे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिले के जनप्रतिनिधिगण वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।