महानिरीक्षक पंजीयन म.प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शासन के राजस्व की दृष्टि से माह मार्च 2024 में 25 मार्च 2024 के होली (धुरेणी) अवकाश को छोड़कर शेष सभी सार्वजनिक अवकाशों, प्रत्येक शनिवार व रविवार में सामान्य दिवसों के साथ पंजीयन कार्यालय खुले रखे जायेंगे । जिला पंजीयक श्री उपेन्द्र झा ने आम जनता से अपील की है कि होली (धुरेणी) अवकाश को छोड़कर शेष सभी सार्वजनिक अवकाशों, प्रत्येक शनिवार व रविवार में सामान्य दिवसों में अपने दस्तावेजों का पंजीयन करा सकते हैं।