सिल्लेवानी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सितापार पांगडी के पास सुर्याबुर्या क्षेत्र में गायमुख रोड पर तेंदुएं ने बकरी का शिकार किया। तेंदुआ वन विभाग के लिए मुसीबत बन गया है । बितें एक सप्ताह से सौंसर रेंज में मूवमेंट व शिकार के बाद कल मंगलवार की रात्रि में सिल्लेवानी रेंज में गायमुख रोड पर बकरी का शिकार किया है । सिल्लेवानी रेंज अधिकारी आर के श्रीवास से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुआ ने सितापार पांगडी क्षेत्र के गायमुख माता मंदिर मार्ग से लगे श्रावण पातुरकर के खेत में एक बकरी का शिकार किया है । किसान ने बताया की तेंदूए ने शिकार के एक और बकरी बकरी को घसीट कर ले गया है । लेकिन वन अमले को आसपास में शिकार की हूई बकरी नहीं मिली वन अमले ने दिनभर सितापार पांगडी और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की और ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा करने व स्वयं सुरक्षित रहने को कहा । इधर तेंदुआ पकड़ में नहीं आने से क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है।