नमस्ते सर मोहरैनी से लेकर पड़ो योगेश आज हम छिंदवाड़ा जिले के विकास खंड सौंसर के तहत मोहगांव भुम्मा से हमारे साथ बहुत जुड़े हुए हैं सर आपका नाम क्या है मोहगांव जिले से पीड़ित जी सुदामा मनमुडे सर आपकी क्या समस्या है ? यहाँ , हमने दो हजार चौदह में एक जलाशय का निर्माण शुरू किया और उस समय भूमि अधिग्रहण में बहुत अनियमितता थी । हम यहां लंबे समय से उस अनियमितता को लेकर संघर्ष कर रहे हैं । दो हजार अठारह से हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं । इसके कुछ अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं । इसमें दो पुरस्कार पारित हो चुके हैं और तीसरे पुरस्कार की हमारी तैयारी अभी चल रही है । प्रशासन भी सहयोग कर रहा है , लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रशासन पूरा सहयोग नहीं कर पा रहा है , इसलिए हम आने वाले मंगलवार से 6 तारीख तक अनिश्चितकालीन धरना देने की तैयारी कर रहे हैं । कई और किसान हैं जो इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं जिनके लिए आपका धरना - प्रदर्शन हल नहीं कर पाया है , लगभग डेढ़ लाख किसान हैं जो पीड़ित हैं और लगभग आठ गांव हैं जो इससे प्रभावित हो रहे हैं । जिसमें पाँच गाँवों की संपर्क सड़क की भी समस्या है , तो तीन तरह से कुछ संपत्ति के बर्बाद होने की समस्या है , कुछ विस्थापित परिवार हैं जिनमें अभी तक एक सौ नौ परिवारों को विस्थापन का लाभ नहीं दिया गया है , कुछ किसान हैं जिन्हें विस्थापन के समय देय राशि का आधा हिस्सा दिया गया है ।