मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले में परिवहन विभाग द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज भी परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में परिवहन विभाग के जाँच दल द्वारा आज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न मार्गो सहित चौरई-अमरवाड़ा मार्ग पर पहुंचकर स्कूल बसों सहित सभी बसों की बारीकी से जाँच की गईं और 6 वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुये 36 हजार 823 रूपये का जुर्माना लिया गया । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार शहर में संचालित सवारी बसों व स्कूल बसों में पहुंचकर वाहनों की पूर्णतः पेपर सहित फिटनेस की जाँच की गईं तथा जिन स्कूल वाहनों में गाइड लाइन के अनुसार कमियां पाई गईं, उन्हें सुधार कार्य के लिये एक सप्ताह का अंतिम समय दिया गया । जिसके बाद ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि जिले के विभिन्न मार्गों सहित चौरई-अमरवाड़ा पर संचालित बसों के संचालकों द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाये जाने सहित वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही शिकायतों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जाँच दल द्वारा शहर के मार्ग पर सवारी बसों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।