मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से डिंकल पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सश्किय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रमेश सिंह शेगर से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में मध्याह्न भोजन के तहत भोजन के अलावा फलो का भी उपयोग होता है। मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में ही मॉ की बगिया के तहत जैविक फल और सब्ज़ियां उगाई जाती है। इसी बगीचे में उगे सब्ज़ी और फल बच्चों को मध्याह्न भोजन में उपलब्ध कराये जाते है। विस्तारपूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर