मध्य प्रदेश राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से सारण दगे बोल रहें हैं की जल वायु परिवर्तन का मुख्य कारण पेड़ो का कटना है। जिस प्रकार से पेड़ काटे जा रहें हैं उसका प्रभाव धरती और वयक्ति पर पद रहा है। पेड़ लगाते कम हैं और काटते ज्यादा हैं। और बहुत सी कम्पनिया अपना कचड़ा नाली के माध्यम से बाहर निकालते हैं जिसका असर धरती पर पद रहा है इसलिए तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है।